Hamas क्यों नहीं एक्सटेंड करना चाहता पहला फेज, मीटिंग में रखी असल मंशा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2665304

Hamas क्यों नहीं एक्सटेंड करना चाहता पहला फेज, मीटिंग में रखी असल मंशा

Gaza News: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है और इस बीच फिलिस्तीनी संगठन ने बड़ी मांग रखी है. संगठन चाहता है कि पहले फेज के टाइम को बढ़ाया न जाए.

Hamas क्यों नहीं एक्सटेंड करना चाहता पहला फेज, मीटिंग में रखी असल मंशा

Gaza News: दो इज़रायली अधिकारियों ने बताया कि इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शुक्रवार को सिक्योरिटी चीफ और मिनिस्टर्स के साथ किया था. क्योंकि इज़रायली डेलिगेशन काहिरा से गाजा सीजफायर को बढ़ाने पर कोई समझौता किए बिना लौट आया है. बताया जा रहा है कि हमास पहली फेज को एक्सटेंड करने के लिए राजी नहीं है, वहीं इजराइल चाहता है कि पहले फेज को कुछ दिन के लिए आगे बड़ा दिया जाए.

हमास का क्या है कहना?

हमास के एक अधिकारी ने इस बात की तस्दीक की है कि इजरायल ने सीजफायर समझौते के पहले फेज के तौर पर सहमत 42-दिवसीय संघर्ष विराम को इस वीकएंड से शुरू होने वाले रमजान महीने के आखिर तक बढ़ाने की मांग की है. लेकिन, हमास चाहता है कि दूसरा फेज का रास्ता खुले और इस जंग का हमेशा के लिए अंत हो.

कुछ दिनों का वक्त मांगा

अधिकारियों ने कहा, "हम समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं. मिस्र और कतर के मीडिएटर्स ने सीजफायर पर गतिरोध को हल करने के लिए अगले कुछ दिनों में कुछ वक्त मांगा, जो शनिवार को खत्म होने वाला है." पिछले महीने हुए समझौते से 15 महीने से चल रही लड़ाई रुक गई है, और 33 इजरायली बंधकों और पांच थाई नागरिकों के बदले लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को छोड़ने की भी इजाजत मिली थी.

इजराइल ने दी धमकी

इजराइली अधिकारियों ने पहले कहा था कि अगर उसके सभी बंधकों को वापस नहीं लौटाया जाता है. इजराइल दोबारा जंग शुरू करने के लिए तैयार है. गाजा के मुस्तकबिल को लेकर इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच या पश्चिमी और अरब सरकारों के बीच सहमति का कोई संकेत नहीं है. यह अनिश्चितता स्थायी समाधान के लिए बातचीत की कोशिशों को जटिल बना रही है.

Trending news

;