Bihar: बच्चों के बीच झगडा सांप्रदायिक विवाद में बदला, सारण में पुलिस बल तैनात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2859554

Bihar: बच्चों के बीच झगडा सांप्रदायिक विवाद में बदला, सारण में पुलिस बल तैनात

Bihar: बिहार के सारन जिले में बच्चों के बीच का विवाद संप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गया. इसके बाद इलाके में भारी पुलिसबल को तैनात किया गया. रिपोर्ट्स के मुतबिक फिलहाल हालात नॉर्मल हैं.

Bihar: बच्चों के बीच झगडा सांप्रदायिक विवाद में बदला, सारण में पुलिस बल तैनात

Bihar: सारण जिले के मशरख थाना हल्का के पूरब टोला वार्ड नंबर 6 में रविवार की रात बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने अचानक सांप्रदायिक रूप ले लिया. देखते ही देखते दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. झड़प के कारण इलाके में तनाव फैल गया. जानकारी मिलने पर मशरख थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को कंट्रोल किया.

एसपी ने किया इलाके का दौरा

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी (ग्रामीण) संजय कुमार, मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी और मशरख के डीएसपी ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और शांति बनाए रखने की अपील की. अधिकारियों ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. 

खेलने के दौरान हो गया था झगड़ा

पुलिस के मुताबिक, बच्चों का एक दूसरे के साथ खेलने दौरान झगड़ा हो गया था. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया था. इस शख्स को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है. 

इलाके में भारी पुलिस तैनात

मुतास्सिल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

एसपी (ग्रामीण) संजय कुमार ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जनता से अपील की उन्हें अफवाहों पर ध्यान न देने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को कहा गया है.

उनके अनुसार, इलाके में कानून-व्यवस्था पूरी तरह कंट्रोल में है और पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. फिलहाल, इलाके में स्थिति सामान्य है. पुलिस और प्रशासन लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. स्थानीय लोगों ने भी अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखने में हर संभव सहयोग करेंगे.

Trending news

;