Delhi: अधमरा होने तक इमरान को पीटती रही पुलिस, हैरान कर देगा जाकिर नगर का ये केस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2859429

Delhi: अधमरा होने तक इमरान को पीटती रही पुलिस, हैरान कर देगा जाकिर नगर का ये केस

Delhi News: दिल्ली के ज़ाकिर नगर में इमरान नाम के एक शख्स को पुलिस ने बेरहमी से पीटा है. आरोप के मुताबिक इरमान को पुलिस ने तब तक पीटा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. लोग पुलिस स्टेशन के बाहर बढ़े तो इमरान को छोड़ा गया और आरोपी कांस्टेबल फरार हो गया.

Delhi: अधमरा होने तक इमरान को पीटती रही पुलिस, हैरान कर देगा जाकिर नगर का ये केस

Delhi News: दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस पर कई तरह से सवाल खड़े कर दिया है. दरअसल, एक पुलिसकर्मी ने इमरान नाम के एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की, इसके बाद आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

ये मामला न्यू फ्रेंड्स थाने का है और पीटे गया शख्स मोहम्मद इमरान जाकिर नगर का रहने वाला है. दिल्ली के अलावा, दुबई में भी उनके गैराज है. इमरान के अनुसार, हाल ही में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान हेलमेट न पहनने पर उनके छोटे भाई की स्कूटी का चालान काट दिया. छोटे भाई के जरिए जानकारी दिए जाने पर, इमरान तुरंत भारत नगर के पास घटनास्थल पर पहुंचा.

इमरान ने पुलिस स्टेशन में क्या कहा?

पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद इमरान ने कहा कि आपने जो चलान किया है वह कानून के हिसाब से है. मेरा गैराज का काम है और पकड़ी गई स्कूटी में कार के कागज है, वह आप मुझे दे दीजिए. 

नाम पूछते ही पीटना शुरू किया

इमरान ने आरोप लगाया कि मेरा नाम जानने के बाद उन्होंने मुझे पीटना शुरू किया. उन्होंने मुझे वो गालियां भी दी जो आजकल मुसलानों को देना आम हो गई हैं. वह मुझे इतना पीटते की मैं बेहोश हो जाता और फिर मुझपर पानी डाला जाता और फिर पीटा जाता. मुझे तब तक लाते घूंसे मारे गए तब तक मैं अधमरा नहीं हो गया.

भीड़ बढ़ती गई और पुलिस ने छोड़ा

इमरान ने बताया कि पुलिस स्टेशन के बाहर भीड़ बढ़ी तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया और आरोपी कांस्टेबल वहां से फरार हो गया. मुहम्मद इमरान बोलते हैं कि मैं एक सम्मानित नागरिक हूं, फिर मुझे क्यों निशाना बनाया गया? मेरे खिलाफ कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं है. दिल्ली और दुबई में मेरा कार गैराज है.

मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. उधर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एसएचओ ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बदसलूकी की सारी हदें पार करने वाले कॉन्स्टेबल को संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया है और विभागीय कार्रवाई का भी वादा किया है.

Trending news

;