Hamas का इल्जाम, इजराइल डाल रहा है सीजफायर में बाधा; दी बड़ी वॉर्निंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2846331

Hamas का इल्जाम, इजराइल डाल रहा है सीजफायर में बाधा; दी बड़ी वॉर्निंग

Israel Hamas Ceasefire Deal: हमास ने इजराइल पर गंभीर इल्जाम लगाया है. संगठन के आर्म्ड ग्रुप का कहना कि इजराइल की वजह से डील नहीं हो पा रही है. पूरी खबर पढ़ें.

Hamas का इल्जाम, इजराइल डाल रहा है सीजफायर में बाधा; दी बड़ी वॉर्निंग

Israel Hamas Ceasefire Deal: इजराइल और हमास के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही होस्टेज डील होने की बात कर रहे हैं, वहीं हमास ने इजराइल पर गंभीर इल्जाम लगाया है. फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास की आर्म्ड विंग ने शुक्रवार को इस्राइल पर सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर हो रही बातचीत में रुकावट डालने का आरोप लगाया है.

हमास के आर्म्ड ग्रुप ने क्या कहा?

हमास के आर्म्ड ग्रुप 'इज्ज़ुद्दीन अल-क़स्साम ब्रिगेड्स' के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक वीडियो बयान में कहा कि हमास हमेशा से एक ऐसा व्यापक समझौता चाहता है जिसमें सभी बंधकों को एक साथ छोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि 'हमने जो प्रस्ताव रखा था, उसे इस्राइल ने ठुकरा दिया.' साथ ही हमास ने इस्राइल से आग्रह किया कि वह अपने फैसले पर फिर से विचार करे.

अबू उबैदा ने दी वॉर्निंग

अबू उबैदा ने वॉर्निंग दी कि अगर दुश्मन (इस्राइल) इस बार की बातचीत में भी अड़ा रहा, तो हम फिर से आंशिक समझौते के प्रस्तावों पर लौटने की गारंटी नहीं दे सकते. जिसमें 10 बंधकों की अदला-बदली वाला प्रस्ताव भी शामिल है."

हमास कर रहा नई टेक्टिक्स का इस्तेमाल

इसके साथ ही अबू उबैदा ने कहा कि हमास के लड़ाके इस लंही चली जंग से काफी कुछ सीखे हैं और वह अब नई टेक्टिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और हमास के लड़ाकों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा देखा गया है कि पिछले कुछ दिनों में कई इजराइल के सैनिक मारे गए हैं.

ट्रंप ने जताई थी उम्मीद

उधर, इजराइल ने अपने स्पेशल दूस विटकॉफ की तारीफ करते हुए कहा था कि जल्द ही 10 बंधकों को छोड़ा जाएगा. हालांकि उन्होंने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. ट्रंप का सीधे तौर पर कहना था कि हमास और इजराइल के बीच डील जल्द ही हो सकती है. 

Trending news

;