Hamas on Houthis: हमास ने हूति विद्रोहियों को लेकर बयान जारी किया है. यह बयान उस धमकी के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि हूति इजराइल के जहाजों को जब तक निशाना बनाते रहेंगे तब तक गाजा में मदद नहीं पहुंच जाती है.
Trending Photos
Hamas on Houthis: हमास ने बुधवार को यमन के ईरान समर्थित हूति विद्रोहियों की तारीफ की है. दरअसल संगठन ने ऐलान किया था कि वे इजरायल से जुड़े जहाजों पर हमले फिर से शुरू करेंगे, क्योंकि उसने गाजा के लोगों का खाना और पानी रोक दिया है.
हमास ने एक बयान में कहा, "यह हमारे फिलिस्तीनी लोगों और उनके रजिस्टेंस के प्रति सच्ची सपोर्ट है. यह गाजा की घेराबंदी को तोड़ने के लिए दबाव डालता है." यमन की राजधानी सना और लाल सागर तट के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाए बैठे हूथियों ने मंगलवार देर रात ऐलान किया था वह इजराइल के जहाजों पर लाल सागर में जब तक हमले करता रहेगा, तब तक यहूदी मुल्क गाजा के लोगों को दी जा रही सहायता को दोबारा शुरू नहीं कर देता है.
हमास ने कहा, "हम अरब और मुस्लिम दुनिया के देशों, साथ ही दुनिया भर के सभी आज़ाद लोगों से आह्वान करते हैं कि वे ज़ायोनी कब्जे और उसके समर्थकों पर दबाव बनाने के लिए अपनी प्रभावी कार्रवाइयों को तब तक तेज़ करें जब तक कि आक्रमण समाप्त न हो जाए, गाजा पर घेराबंदी समाप्त न हो जाए और मानवीय सहायता हमारे घिरे हुए लोगों तक न पहुंच जाए."
इस महीने की शुरुआत में इजरायल ने जंग में तबाह हो चुके गाजा में सभी तरह की मदद को रोक दिया था, ताकि हमास पर दबाव बनाया जा सके. दरअसल इजराइल चाहता है कि पहले फेज को आगे एक्सटेंड किया जाए और सभी बंधकों को छोड़ा जाए. वहीं हमास का कहना है कि दूसरे फेज को लागू किया जाए. जिसके अनुसार बंधकों की अदला-बदली हो और गाजा से इजराइली सेना हट जाए.
अब इजराइल गाजा पर और ज्यादा प्रेशर बना रहा है. शनिवार को नेतन्याहू ने धमकी दी है कि वह बिजली काटने वाले हैं. हालांकि, हमास ने कहा है कि कतर में दूसरे फेज को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. बता दें, जब से गाजा और इजराइल के बीच जंग का आगाज हुआ है, तभी से यमन के हूति इजराइल को निशाना बनाते आ रहे हैं. लाल सागर में कई इजराइली और अमेरिकी जहाजों को विद्रोहियों ने निशाना बनाया है. हालांकि, सीजफायर लागू होने पर हूतियों ने हमलों को रोक दिया था.