Hamas Video: हमास के लड़ाके इजराइली सैनिकों से लड़ने के लिए खास टैक्टिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्पोकपर्सन अबू उबैदा ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लंबी जंग से लड़ाकों ने काफी कुछ सीखा है.
Trending Photos
Hamas Video: इजराइल और हमास के बीच कई महीनों से जंग जारी है और इस जंग में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. हमास के स्पोकपर्सन ने एक वीडियो जारी करते हुए बड़ा दावा किया है. जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि हमास अब नई टैक्टिक्स और मेथड़ अपना रहा है, और अगर इजराइल आगे जंग जारी रखता है तो उसे अपने सैकड़ों सैनिकों की अर्थियां उठानी पड़ेंगी.
6 मार्च 2025 ने आखिरी बार अल-कस्साम ब्रिगेड्स के प्रवक्ता अबू ओबैदा का वीडियो संदेश सामने आया था, जिसके बाद अब यह वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि अब फिलिस्तीनी लड़ाके दुश्मन को चौंकाने के लिए नए तरीके और रणनीतियां अपना रहे हैं.
अबू ओबैदा ने कहा, "दुश्मन ने जब से संघर्षविराम को तोड़कर फिर से हमला शुरू किया है, चार महीने बीत चुके हैं. इस दौरान हमने सैकड़ों दुश्मन सैनिकों को मार गिराया है या घायल किया है, और हजारों सैनिक मानसिक तनाव और डर से परेशान हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हमारे लड़ाकों ने इस लंबी जंग से बहुत कुछ सीखा है और अब वे नए तरीके अपनाकर दुश्मन को चौंका रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में हमारे लड़ाकों ने कई हमले करके ज़ायोनी सैनिकों को पकड़ने की कोशिश की है."
अबू ओबैदा ने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर ज़ायोनी दुश्मन की आतंकवादी सरकार गाज़ा पट्टी में नरसंहार जैसी इस जंग को जारी रखने का फैसला करती है, तो वह अपने सैनिकों की लाशों के ताबूत भी उठाने का फैसला करेगी. जबकि हमारा दुश्मन दुनिया की सबसे ताक़तवर ताकतों से लगातार हथियार और गोला-बारूद पा रहा है."
उन्होंने मुस्लिम देशों पर भी निशाना साधते हुए कहा, "हमारी उम्मत की सरकारें और ताकतें बस तमाशा देख रही हैं, जबकि फिलिस्तीन में उनके अपने भाई-बहन भूख, प्यास और दवा की कमी से मर रहे हैं. हजारों मासूमों का खून इस्लामी और अरब देशों के नेताओं, बुद्धिजीवियों और आलिमों के सिर पर है, जो चुप रहकर उन्हें धोखा दे रहे हैं.”