Hamas: हमास भारी तादाद में बंधकों की रिहाई के लिए तैयार हो गया है. इसके साथ ही अमेरिका ने हमास से वादा किया है कि वह इजराइल पर जंग को रोकने के लिए ज़ोर डालने वाला है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Hamas: सऊदी अल-अरबिया चैनल ने रविवार रात को बताया कि हमास के सीजफायर प्रस्ताव के तहत अधिक मात्रा में बंधकों को छोड़ने को तैयार है. जिस पर अमेरिका ने कथित तौर पर हमास से कहा है कि वह जंग खत्म करने के लिए इजरायल पर बातचीत में शामिल होने के लिए दबाव डालेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत इस चीज पर अटकी हुई है कि इजरायल ने मांग की है कि हमास सीजफायर के लिए 11 जीवित बंधकों को रिहा करे, जबकि हमास ने पांच को रिहा करने की पेशकश की है. वीकएंड में आई खबरों के मुताबिक, अपने नवीनतम प्रस्ताव में इजरायल ने रिहा किए गए बंधकों की संख्या कम करने की ख्वाहिश ज़ाहिर की है.
अल-अरबिया की रिपोर्ट में अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि नए समझौते का मसौदा तैयार करने का काम अपने आखिरी फेज में है और हमास ने रिहा किए जाने वाले बंधकों की तादाद बढ़ाने के लिए शुरुआती सहमति दे दी है. रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि रिहा किए जाने वाले बंधकों की तादाद कितनी होगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर प्रस्तावित मसौदे के तहत कोई समझौता हो जाता है, तो बंधकों को दो फेज में रिहा किया जाएगा और पट्टी में मानवीय सहायता की एंट्री पर भी सहमति बनेगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है किअमेरिका ने हमास से कहा है कि वह लड़ाई खत्म करने के लिए इजरायल पर वार्ता के लिए दबाव डालेगा.
वहीं इस बात पर बातचीत को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है कि क्या हमास के नेताओं को गाजा में रहने की इजाजत दी जाएगी? सऊदी मीडिया ने यह भी कहा कि संभावित समझौते के तहत, बाकि बंधकों की कंडीशन पर मेडिकल रिपोर्ट हमास के जरिए मुहैया कराई जाएगी.