IND VS PAK Match ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा, लेजेंड लीग पर ST Hasan का तीखा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2846282

IND VS PAK Match ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा, लेजेंड लीग पर ST Hasan का तीखा बयान

ST Hasan on IND VS PAK Match: एसटी हसन का भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये मैच कराना पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक डालने जैसा है.

IND VS PAK Match ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा, लेजेंड लीग पर ST Hasan का तीखा बयान

ST Hasan on IND VS PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले लेजेंड्स लीग क्रिकेट मैच को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एस. टी. हसन का बड़ा बयान आया है. उनका सीधे तौर पर कहना है कि ये मैच बिलकुल नहीं होना चाहिए. उन्होंने इस मैच का विरोध करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे शहीदों और उनके परिजनों का अपमान करार दिया है.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर क्या बोले एसटी हसन

समाजवादी पार्टी लीडर एस टी हसन ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान की ओर से किए गए आतंकवादी हमले में 26 लोगों को जान गई. अभी हमारी उन बहनों सुहाग खोने का गम ताज़ा है, उन्होंने अपने पति को खोया है. उनके आंसू तक नहीं सूखे और हम उसी देश के साथ क्रिकेट खेलने खड़े हो जाएं? क्या हम इतने बेहया हो गए हैं?" 

पाकिस्तान के साथ नहीं होना चाहिए संबंध

उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ तब तक किसी भी तरह के मैच या संबंध की बात नहीं होनी चाहिए, जब तक वह यह गारंटी नहीं देता कि मुस्तकबिल में कोई भी आतंकी हमला नहीं होगा. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि भारत और पाकिस्तान के अधिकारी आपसी सहयोग से पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों को सज़ा दिलवाएं और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाएं.

परिवारों के ज़ख्मों पर नमक

डॉ. हसन ने कहा कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होता है, तो माहौल फ्रेंडली बन जाता है. लेकिन यह दोस्ताना माहौल उन परिवारों के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है जिन्होंने आतंकवाद की वजह से अपनों को खोया है."

पहलगाम हमला

बता दें, पहलगाम के टूरिस्ट इलाके में कुछ आतंकियों ने हमला किय था. इस दौरान केवल मर्दों को निशाना बनाया गया था. मरने वाले ज्यादातर एक ही धर्म के थे. मौके पर मौजूद परिवारों का कहना था कि आतंकी धर्म पूछकर लोगों को निशाना बना रहे थे. इस अटैक में 26 लोगों की मौत हुई थी.

Trending news

;