प्लेन में लगाया 'अल्लाह हू अकबर' के नारे...पकड़े जाने पर नाम निकला 'अभय नायक'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2859811

प्लेन में लगाया 'अल्लाह हू अकबर' के नारे...पकड़े जाने पर नाम निकला 'अभय नायक'

Allahu Akbar in flight: सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अल्लाह हू अकबर और ट्रंप मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है. सुरक्षा बलों ने आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ. अल्लाह हू अकबर और ट्रंप मुर्दाबाद के नारे लगाने वाला व्यक्ति का नाम अभय नायक है. इस घटना के बाद मुस्लिम समुदाय ने सोशल मिडिया पर लिख रहे हैं कि उनके समुदाय को बदनाम करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

प्लेन में लगाया 'अल्लाह हू अकबर' के नारे...पकड़े जाने पर नाम निकला 'अभय नायक'

Allahu Akbar in flight: ब्रिटेन के लंदन से ग्लासगो जाने वाली ईजीजेट की एक फ्लाइट में अल्लाह हू अकब के नारे और ट्रंप मुरदाबाद के नारे से प्लेन में बैठे लोग घबरा गएं. शुरूआत में लोगों को किसी संभावित आतंकी हमले का डर था. हालांकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. जांच के बाद आरोपी व्यक्ति का पहचान 'अभय नायक' के रूप में हुआ है. प्लेन में हुए इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर है. मुस्लिम समुदाय लिख रहे हैं कि अभय नायक साजिश के तहत मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने की कोशिश कर रहा था. 

दरअसल, बीते 27 जुलाई को ईजीजेट कंपनी की एक प्लेन ने यात्रियों को लेकर लंदन ल्यूटन एयरपोर्ट से ग्लासगो जाने की लिए उड़ान भरी. इन यात्रियों में मुल्जिम अभय नायक भी मौजूद था. वायर वीडियो में देखा जा सकता है कि मुल्ज़िम अभय नायक अचानक से अल्ला हू अकबर के नारे लगा रहा है और ट्रंप मुरदाबाद, अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगा रहा. इससे प्लेन में सवार यात्री असहज हो गए. हालांकि एक दूसरे सवारी ने आरोपी अभय नायक को पीछे से पकड़कर प्लेन के फर्श पर गिरा दिया और यात्रियों की मदद से उस पर काबू पाया गया. 

प्लेन को आनन-फानन में ग्लास्गो एयरपोर्ट पर लैंडिग की गई, जिसके बाद एयरपोर्ट पर पहले से ही तैयार सुरक्षा बलों ने आरोपी अभय नायक को हिरासत में लिया. हिरासत में की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का नाम अभय नायक है. अभय नायर की उम्र 41 साल है. इसके साथ ही ईजीज़ेट ने एक बयान जारी कर बताया कि प्लेन में कोई बम नहीं था और किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई है. 

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे हैं कि अभय नायर मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने के लिए प्लेन में अल्लाह हू अकबर और ट्रंप मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए.  

Trending news

;