Freedom Flotilla Coalition: फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन के एक समुद्री जहाज हंडाला पर 10 देशों के 21 मानवीय कार्यकर्ता गाजा में सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान इजरायली सेना ने उन्हें समुद्र में ही गिरफ्तार कर लिया. फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन ने जानकारी दी है कि एक अमेरिकन कार्यकर्ता की इजरायली सैनिकों ने हिरासत के दौरान गला घोंटने की कोशश की और उनके साथ मारपीट की है. पूरी खबर जानने के लिए नची स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Freedom Flotilla Coalition: गाजा में इजरायली हमले की वजह से भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. वहां के लोग पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय मददों पर निर्भर हैं. इस बीच फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं. इस दौरान इजरायली सेना ने उनके समुद्री जहाजों को गाजा पहुंचने से रोक रही है और उस जहाज पर सवार अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले रही है.
बीते 26 जुलाई की रात इजरायली सेना ने फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन के हंदाला नामक जहाज पर कब्जा कर लिया और उसपर सवार अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन का दावा है कि इजरायली सेना ने एक अमेरिकन कार्यकर्ता के साथ मारपीट की है. फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन (FFC) का कहना है कि अमेरिकी श्रमिक कार्यकर्ता क्रिस स्मॉल्स पर इज़राइली हिरासत में हमला हुआ है. क्रिस स्मॉल्स के शरीर पर हमले की निशान भी आए हैं.
इजरयाली सैनिकों ने की गला घोटने की कोशिश
(FFC) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका श्रमिक कार्यकर्ता क्रिस स्मॉल्स को 7 इजरायली सैनिकों ने हिरासत में गला घोटने की कोशिश की और उनके पैरों पर लात मारी. पीड़ित कार्यकर्ता के गर्दन और पीठ पर हिंसा के निशान दिखाई दे रहे हैं. फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन ने स्मॉल्स के साथ हिंसा और भेदभावपूर्ण व्यवहार की घटना की निंदा की है. इसके साथ ही इस घटना पर जवाबदेही की मांग की गई है.
इतने दशों के कार्यकर्ताओं को किया गया है गिरफ्तार
बता दें कि फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन के समुद्री जहाज हंडाला पर10 देशों के 21 कार्यकर्ताओं और पत्रकारों सवार थे. ये लोग गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना चाहते थे, लेकिन इजरायली सेना ने सभी लोगों को गाजा पुहंचने से पहले ही समुद्र में ही गिरफ्तीर कर लिया.
मुस्लिम और मिडिल ईस्ट की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam