Trump on Iran Israel War: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक के बाद एक कई विवादित बयान दिया है. इन बयानों ने ईरान-इजरायल जंग में सिधे तौर पर अमेरिका के आने की संभावनाओं को बढ़ा दिए हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ईरान के खिलाफ इस जंग में कूदनाअमेरिका की सबसे बड़ी गलती भी साबित हो सकती है. अमेरिका को लेकर ईरन की पूरी तैयारी है, और वह मिडिल ईस्ट में अमेरिका को ऐतिहासिक नुकशान पहुंचा सकता है, जिसकी कल्पना अमेरिका ने कभी नहीं की होगी. पूरे मामले को जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Trump on Iran Israel War: इजरायल ने ईरान पर उकसावे वाली कार्रवाई करते हुए हमला किया, और ईरान के कई कमांडरों, और वैज्ञानिकों की हत्या कर दी. इस हमले के बाद ईरान बदले की आग में जल रहा है. ईरान भी इजरायल पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है, जिससे इजरायल को काफी नुकशान झेलना पड़ रहा है. लेकिन अब यह जंग खतरनाक मोड़ लेने वाली है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में कई ऐसे बयान दिए हैं, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि अमेरिका, ईरान के खिलाफ जंग में खुलकर सामने आ सकता है.
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प इस जंग की शुरूआत (13 जून) से ही ईरान को उकसाने वाले बयान दे रहे हैं. उन्होंने आज यानी 7 जून को ईरान के खिलाफ एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका को मालूम है कि ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनई कहां छिपे हुए हैं, वह हमारे लिए आसान टार्गेट हैं. लेकिन हम उन्हें नहीं मारेंगे.
ईरान के एक इसारे पर अमेरिका के इतने सैनिकों का हो जाएगा अंत
साथ ही ट्रम्प ने ईरान को धमकाते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके किसी सैनिक या किसी अमेरिकी नागरिक पर मिसाइल अटैक हो. बतादें कि मिडिल ईस्ट में अमेरिका के कई मिलिट्री बेस हैं, जहां 50 हजार से ज्यादा अमेरिकन मिलट्री पर्सनल मौजूद हैं. ईरान इस जंग के शुरूआत से ही चेतावनी देते आया है कि अमेरिका पर वह हमला नहीं करेगा, लेकिन अमेरिका इस जंग में इजरायल के साथ मिलकर ईरान पर सिधा अटैक किया तो, फिर मिडिल ईस्ट के तमाम अमेरिकी बेस उनके निशाने पर होंगे. साथ ही अमेरिका को ईरानी संसद के स्पीकर ने चातवनी देते हुए किहा कि ईरान पर अटैक करने के पहले 50 हजार ताबूत तैयार कर लेना क्योंकि मिडिल ईस्ट में मौजूद अमेरिकी सैनिकों पर ईरान हमले शुरू कर देगा.
अमेरिका जंग में आया तो ईरान को होगा नुकशान
ट्रम्प ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ईरान को धमकी देत हुए कहा कि ईरान को बिना किसी शर्त सरेंडर करना होगा. सिर्फ एक लाइन के पोस्ट ने जंग के और फैलने की संभावनाओं का हवा दे दी है. वहीं, अमेरिका के उप राष्ट्रपति जीडी वेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ईरान-इजरायल जंग को रूकवाने औ शांति के लिए जल्द कुछ करने वाले हैं. इन सभी बयान इस बात की ओर इशारा है कि अमेरिका अब इस जंग में खुलकर आने वाला है. अगर अमेरिका ऐसा करता है तो ईरान को काफी नुकशान उठाने पड़ सकते हैं.
ईरान करेगा अपने प्रोक्सी ग्रुप को एक्टिवेट
लेकिन ईरान भी रूकने वालों में से नहीं है. जानकारों का मानना है कि ईरान मिडिल ईस्ट में मौजूद अमेरिका बेस को निशाना बनाना शुरू कर देगा. साथ ही ईरान अपने तमाम प्रॉक्सी सैन्य ग्रुप को एक्टिवेट कर देगा, जिससे अमेरिका पर चौतरफा हमले शुरू हो जाएंगे.