Pakistan News: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस हैं. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने के इल्जाम लग रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस जवेद एस ख्वाजा ने PM शहबाज शरीफ के खिलाफ वहां के सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में PM शहबाज पर इल्जाम लगाए गए हैं कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं करके कोर्ट की अवमानना की है.
दरअसल, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 7 मई को पाकिस्तान की सरकार को मिलिट्री कोर्ट से जुड़े कानूनों में बदलाव करने का निर्देश दिया था. इस निर्देश में कहा गया था कि मिलिट्री अदालत से जुड़े कानूनों में बदलाव किए जाए और कोर्ट-मार्शल की कार्रवाई के बाद आरोपी व्यक्ति को हाई कोर्ट में अपील करने का अधिकार दिया जाए.
कोर्ट ने शहबाज शरीफ को दिए थे ये निर्देश
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने शहबाज सरकार को 45 दिनों के भीतर इस मामले पर एक नया कानून लाने का भी निर्देश दिया था. याचिकाकर्ता एस ख्वाजा का दावा है कि पीएम शहबीज शरीफ ने कोर्ट के तरफ से स्पष्ट निर्देशों दिए जाने के बाद भी उसका पालन नहीं किया गया है.
कोर्ट दे सकता है सरकार को निर्देश
एस ख्वाजा ने याचिका में इस बात पर ज़ोर दिया है कि जब नागरिकों के मौलिक अधिकार खतरे में हों, तो सुप्रीम कोर्ट को यह अधिकार है कि वह केंद्र या राज्य की सरकार को संविधान के अनुरूप कानून बनाने के लिए अधिसूचनाएँ जारी कर सकता है या निर्देश दे सकता है.
शहबाज शरीफ को ठहराया जिम्मेदार
याचिकाकर्ता एस ख्वाजा ने पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का इल्जाम लगाया है, क्योंकि प्रतिवादी के रूप में शहबाज शरीफ का नाम है. उन्होंने कोर्ट की अवमानना और मानहानी के लिए पीएम शहबाज को जिम्मेदार ठहराया है.
जेल में कैद हैं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सेना के खिलाफ बोलने और पाकिस्तान पर सेना के प्रभाव को कम करने की कोशिशों की वजह से जेल में हैं. इमरान खान पाकिस्तानी सेना की गलत नीतियों का खुलकर विरोध करते थे. आज वह जेल में कैद हैं. आए दिन उन पर जेल के अंदर जुल्म करने की खबरे सामने आती हैं.