Gaza Israel War: पिछले साल हमास ने इजरायल पर ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड के नाम से हमला किया था, जिसके बाद इजरायल ने बदले की कार्रवाई के तहत गाजा के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए पूरे गाजा को शमशान बना दिया. अब वीरान गाजा के हालात को देखते हुए हमास के एक अधिकारी ने बड़ी बात कह दी है.
Trending Photos
Gaza Israel War: साल 2023 के ऑक्टूबर के महीने में हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में हमास के सैकड़ों लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर लगभग 251 इजरायली नागरिक और सैनिक को बंधक बना कर गाज ले गए थे. साथ ही 1200 इजरायली को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमला के बाद इजराय ने गाज के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया. इजरायल ने हमास के बहाने गाजा के लगभग 90 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर को जमींदोज कर दिया. साथ ही हजारों की तादाद में बेगुनाह लोगों को जान गंवानी पड़ी और लाखों परिवारों को घर-बार छोड़ना पड़ा. अब खबर है कि हमास के एक आला अफसर ने गाजा के मौजूदा हालत को देखकर हमास के तरफ से 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए हमले पर अफसोस जाहिर किया है.
परिणाम होते मालूम तो इजरायल पर हमले के लिए कभी नहीं होते सहमत
हमास के एक बड़े अफसर का कहना है कि अगर उन्हें पता होता कि 7 अक्टूबर के हमलों की वजह से गाजा में इतना विनाश होने वाला है, तो वह कभी भी इसके लिए सहमत नहीं होते. कतर में मौजूद हमास के विदेश कार्यालय के प्रमुख मूसा अबू मरजौक ने यह दावा किया. हमास के आला अफसर मरजौक ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि गाज में जो हुआ अगर उसके होने की उम्मीद होती, तो 7 अक्टूबर नहीं होता. हालांकि यह साफ नहीं है कि मरजौक के विचार से हमास के कितने अधिकारी सहमत हैं.
हमास ने अपनी बयान पर दी सफाई
मरजौक ने यह भी कहा कि इजरायल के खिलाफ जंग में हमास का बच जाना अपने आप में एक तरह की जीत है. हालांकि यह भी कबूल नहीं किया जा सकता कि हमास जीत गया है, विशेष रूप से यह देखते हुए कि इज़रायल ने गाजा पर कितना बड़ा हमला किया.
रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने बाद में अपने टेलीग्राम चैनल पर मरजौक के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने उनके कहे बातों को मिस इंटरप्रीट किया गया है. हमास ने कहा कि इंटरव्यू कई दिन पहले ऑर्गेनाइज्ड किया गया था. साथ ही हमास के अफसरान ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि इंटरव्यू में जो चीज़ें दिखाई जा रही है, वो उनके जवाबों को पूरी तरह नहीं दर्शा रहा है.
इजरायल के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
हमास ने कहा, "डॉ. अबू मरज़ौक ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि 7 अक्टूबर का,ऑपरेशन हम पर हो रहे अक्यूपेशन और जुल्म के खिलाफ लड़ते रहने का सिंबल था. साथ ही हमास ने कहा घेराबंदी, कब्ज़े और इंलिगल इजरायली बस्तियों को अस्वीकार करने की अभिव्यक्ति थी. हमास ने यह भी कहा कि डॉ. अबू मरज़ौक ने हमारे लोगों के रेजिस्टेंस के सभी रूपों में बनाए रखने और आंदोलन को मजबूत रुख को देने की बात को दोहराया है.