इजरायल की कमर तोड़ने के लिए ईरान है तैयार, इस बड़े जनरल ने बताया प्लान !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2805088

इजरायल की कमर तोड़ने के लिए ईरान है तैयार, इस बड़े जनरल ने बताया प्लान !

Iran Israel War: ईरान के रक्षा मंत्रीलय के प्रवक्ता ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान की सेना इजरायली हमले का जवाब तब-तक देगी, जब-तक इजरायली हुकूमत की कमर न टूट जाए. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

इजरायल की कमर तोड़ने के लिए ईरान है तैयार, इस बड़े जनरल ने बताया प्लान !

Iran Israel War: इजरयाल ने ईरान के खिलाफ जंग की शुरूआत कर के बड़ी गलती कर दी है. ईरान लगातार इजरायली उकसावे का मुहतोड़ जवाब दे रहा है, और ईरानी मिसाइलें इजरायल के डिफेंस सिस्टम को भेदते हुए इजरायल के हर शहर को निशाना बना रहा है. ईरान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इजरायली शासन की कमर तोड़ने और इजरायल के खिलाफ हमला जारी रहेगा. 

ईरानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रेजा तलई-निक ने मंगलवार 17 जून को ईरान के एक टीवी मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा कि ईरा की फौज के तरफ से ज़ायोनी शासन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जारी रहेगा. जनरल रेजा तलई-निक ने कहा कि इजरायल द्वारा ईरान पर इस जंग को थोपा गया है, और ईरान इस जंग का सामना कर रहा है. 

आम लोगों पर हमला कर रहा इजरायल
उन्होंने कहा कि ईरान अपने सेल्फ डिफेंस के लिए सभी साधनों का इस्तेमाल करेगा. रेजा तलई-निक ने इजरायल द्वारा 13 जून को किए गए पहले हमले की निंदा करते हुए कहा कि इजरयाल ने महिलाओं और बच्चों पर हमला किया है. बतादें कि इजरायली हमले में ईरान के सिविलयन भी मारे जा रहे हैं. 

लंबे वक्त तक जंग नहीं लड़ सकता इजरायल
साथ ही ईरानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इजरायल की युद्ध क्षमताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह ईरान के ईरान के खिलाफ लंबे समय तक जंग नहीं लड़ सकते हैं, उनके पास इतनी छमता नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जंग लंबे समय तक बढ़ेगी, वैसे-वैसे इजरायली हुकूमत की कमर टूट जाएगी. 

इजरायल ने शुरू किया था हमला
गौरतलब है कि इजरायल ने ईरान पर यह आरोप लगाते हुए हमला किया है कि ईरान कुछ ही दिनों में परमाणु बम बना लेगा, ईरान इस वक्त न्यूक्लियर बम बनाने के बेहद करीब है. लेकिन ईरान हमेशा से कहते आया है कि वह परमाणु बम नहीं बनाना चहाता, सिर्फ नागिरक इस्तेमाल, और ईरान के विकास के लिए परमाणु उर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा. 

परमाणु बम बनाने की हो रही मांग
वहीं, इस हमले के बाद ईरान में परमाणु बम बना लेने की मांग उठने लगी है. लोगों का कहना है कि उन्हें परमाणु बम बनाने के धकेला जा रहा है. लोगों का कहना है कि परमाणु बम के बाद ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो पाएगी. 

Trending news

;