सुप्रीम लीडर को छुआ भी तो पूरे मिडिल ईस्ट में होगा तांडव, इराक के इस धार्मीक नेता ने दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2807842

सुप्रीम लीडर को छुआ भी तो पूरे मिडिल ईस्ट में होगा तांडव, इराक के इस धार्मीक नेता ने दी चेतावनी

Iran Israel War Update: ईरान के सुप्रीम लीडर को अमेरिका के राष्ट्रपति ने हत्या कर देने की धमकी दी थी. इस बयान के बाद इरान के सबसे बड़े धार्मिक नेता ने बड़ी चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे कदम से पूरे क्षेत्र में आरजकता फैल जाएगा, और गंभीर परिणाम देखने को मिल सकता है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बड़ी मांग की गई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

सुप्रीम लीडर को छुआ भी तो पूरे मिडिल ईस्ट में होगा तांडव, इराक के इस धार्मीक नेता ने दी चेतावनी

Iran Israel War Update: इजरायल ने ईरान पर आक्रमक्ता दिखाते हुए गुजिश्ता 13 जून को हमला किया और कई वैज्ञानिकों समेत सैन्य कमांडरों की हत्या कर दिया. रूस, चीन के साथ तमाम मुस्लिम मुल्कों ने ईरान पर इजरायली हमले की निंदा की है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई बयान दिए, जिसमें उन्होंने कहा कि वह चाहे तो ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला खामेनेई की हत्या कर सकते हैं. लेकिन अभी ऐसा नहीं करना चाहते हैं. इस बयान के बाद टेंसन और बढ़ गई है. इराक के सबसे बड़े शिया धर्म गुरू अयातुल्ला सिस्तानी ट्रम्प के इस बयान की निंदी की है, और गंभीर और बड़ी खतरे की चेतावनी दे दी है. 

इराक के बड़े शिया धर्मगुरु अयातुल्ला सिस्तानी ने ईरान पर इजरायली आक्रमक्ता की निंदा की है. साथ ही गुरुवार आयतुल्ला अली खामेनेई की हत्या वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह की अपराधिक कृत्य से पूरे मिडिल ईस्ट में गंभीर और खतरनाक परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह का को भी कदम स्थिति को और भी बिगाड़ सकती है, और नियंत्रण से बाहर कर सकती है. आयतुल्ला सिस्तानी ने कहा कि इससे आस-पास के देशों को भी तकलीफ उना पड़ेगा. 

इराक के बड़े शिया धर्मगुरु अयातुल्ला सिस्तानी ने इंटर नेशनल कम्यूनिटी से मांग की है कि वे इस जंग को बंद करवाएं. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार ईरान के परमाणु मामले का शांतिपूर्ण और निष्पक्ष समाधान खोजने के लिए अपना कोशिश करें. 
  
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली आमेनेई के लिए धमकी की भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका को पता है कि आयतुल्ला कहा छुपे हैं, और वह चाहें तो आयतुल्ला की हत्या भी कर सकते हैं, लेकिन वह अभी ऐसा नहीं करेंगे. 

राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई ने भी एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि ईरान की कौम डरने वाली नहीं है. वह कभी हत्यार नहीं डलेंगे. बतादें कि ईरान लगातार इजरायल पर जवाबी कार्रवई कर रहा है, और ड्रोन, बैलिस्टिक, हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला कर रहा है, जिससे इजरायल में काफी नुकशान देखने को मिल रहा है. 

Trending news

;