Israel ceasefire violation: ईरान-इजरायल के बीच सोमवार (24 जून) को ही सीजफायर हुआ था, लेकिन इजरायल ने पहले दिन ही ईरान पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है. साथी ही ईरान के खिलाफ हमला करने का मनसूबा बना रहा है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल को सीजफायर का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी है. पूरी खबर जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Israel ceasefire violation: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (24 जून) की सुबह यानी आज ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान किया है, लेकिन एक बार फिर जंग शुरू होने की संभावनाए बढ़ गई है. इजरायल ने ईरान पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है. साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने IDF को ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है. इजरायल के इस फैसले से राष्ट्रपति ट्रंप इजरायल पर भड़क गए हैं. उन्होंने इजरयाल को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इजरायल ईरान पर बमबारी करते है तो यह सीजफायर का उल्लंघन माना जाएगा.
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति टंप ने सीजफायर का ऐलान करते हुए ईरान और इजरायल दोनों से सीजफायर न तोड़ने की अपील की थी. लेकिन इजरायल ने ईरान पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है और जवाबी हमला करने की बात कर रहा है. वहीं, ईरान ने साफ तोड़ पर इजरायल के इस दावे का खंडन किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि 'अगर इजरयाल के तरफ से ईरान पर हमला किया गया तो ईरान की उंगली मिसाइलों की ट्रिगर पर है'.
अमेरिका ने इजरायल से सीजफायर न तोड़ने की अपील
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं. उन्होंने मामले की गरमाहट को देखते हुए इजराल से अपील की है कि वह ईरान के खिलाफ कोई कार्रवाई न करें. ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इजरायल अपने फायटर पायलट को तुरंत वापस बुला लें. अगर ईरान पर बमबारी की गई तो ये सीजफायर का का गंभीर उल्लंघन माना जाएगा.
दोनों मुल्कों ने सीजफायर पर क्या कहा था
इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी किया था, और अमेरिका को शुक्रिया करते हुए दावा किया कि इजराय, अमेरिका की मदद से अपने टार्गेट को पूरा कर लिया है. साथ ही नेतन्याहू ने ट्रंप के सीजफायर समझौते को भी स्वीकर कर लिया था. वहीं, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सीजफायर के मुद्दे पर कहा कि अभी कोई लिखित समझौता नहीं हआ है. साथ ही अब्बास ने यह भी कहा कि अगर इजरायल, ईरान के खिलाफ हमला बंद कर देगा, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा.