Israel attacked Irani Media House: इजरायल ने सोमवार 16 जून को भारतीय वक्त के मुताबिक रात्री 9 बजे ईरान की राजधानी तेहरान में मौजूद सरकारी मीडिया ब्रॉडकास्टिंग हेडक्वाटर के बिल्डिंग पर हमला किया है. पूरी खबर के लिए नीच स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Iran Israel War: इजरायल लगातार ईरान पर हमला कर रहा है, वहीं, ईरान भी किसी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं है, और मुहतोड़ जवाब दे रहा है. इसी कड़ी में इजरायल का मानवता विरोधी चेहरा एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है. इजरायली फौज ईरान पर गाजा की तरह हमला कर रही है. इजरायल ने ईरान के सरकारी मीडिया ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर भीषण बमबारी किया है. यह बमबारी उस वक्त हुआ, जब तेहरान में मौजूद सरकारी ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर एक महिला एंकर लाइव खबर पढ़ रही थी. हमले की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है.
इस हमले में ईरान के ऑथोरिटी के तरफ से अभीतक किसीके मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले वह लगभग 20 महीनों से गाजा में नरसंहार कर रहा है. उसी पैटर्न को फॉलो करते हुए पहले ईरान के मिलिट्री इंस्टॉलेशन, सैन्य ठिकाने, कमांड सेंटर, प्रमाणु सेंटर, गेस, और ऑयल डिपो पर हमला किया.
ईरान में पत्रकारों पर इजरायल कर रहा बमबारी
अब इजरायल सिधे तौर पर अस्पतालों और मीडिया संस्थानों पर हमला कर रहा है. फ़राबी अस्पताल पर सोमवार 16 जून और साउथ तेहरान में मौजूद हाकिम चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर गुजिश्ता 14 जून को हमला किया गया. बिल्कुल उसी तरह जैसे गाजा के अस्पतालों और पत्रकारों पर हमले करता है. UN मान्यता (OHCHR) के मुताबिक गाजा मे 7 अक्टूबर 2023 से 2 मई 2025 तक 211 पत्रकार इजरायली हमले में मारे गए हैं.
ईरान के हमलों से बौखलाया इजरायल
इजरायली डिफेंस सिस्टम ईरान के बैलिस्टिक मिसाइलों, और हाइपरसोनिक मिसाइलों के सामने बेबस नजर आ रही है. ईरान के मिसाइल इजरायल के शहर पर बिल्कुल सटीक हमले कर रहे हैं. साथ ही ईरानी मिसाइल इजराइल के किसी भी शहर में उनके एयर डिफेंस सिस्टम को भेदते हुए नुकशान पहुंचा रहे हैं. यही वजह है कि इजरायल बौखलाया हुए है, और अब सिविलियन,और मीडिया संस्थानों पर बमबारी कर रहा है.
कश्मीरी स्टूडेंट्स हुए घायल
हाल ही में इजरायली हमले में तेहरान में मौजूद तीन कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल हो गए, इससे पता चल रहा है कि इजरायल, मिलिट्री और आम लोगों में कोई फर्क नहीं कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय कानून को तोड़ते हुए इजरायल सिविलियन्स और मीडिया संस्थान पर हमला कर रहा है.