गाजा में कत्लेआम करने वाला इजरायल, ईरान पर लगा रहा युद्ध अपराध का आरोप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2805271

गाजा में कत्लेआम करने वाला इजरायल, ईरान पर लगा रहा युद्ध अपराध का आरोप

Iran Israel War: इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है. पर जंग के कुछ ही दिनों में इजराय ने ईरान पर युद्ध अपराध का आरप लगाते हुए छाती पीट रहा है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

गाजा में कत्लेआम करने वाला इजरायल, ईरान पर लगा रहा युद्ध अपराध का आरोप

Iran Israel War: इजरायल और ईरान के बीच जंग तेज हो गई है. इस बीच इजरायल के विदेश मंत्री ने ईरान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ईरान जानबूझकर आम इजरायलियों को निशाना बना रहा है. लेकिन सवाल यह उठता है कि लगभग दो सालों से गाजा के नागरिकों पर बम गिराने वाला इजरायल आज ईरान पर नगरिकों को निशाना बनाने का आरोप कैसे लगा सकता है? 

इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने ईरान पर यह आरोप लगाया है कि ईरान, इजरायल के नागरिकों को जानबूझकर निशाना बना रहा है. उन्होंने ईरान पर युद्ध अपराध का भी आरोप लगाया है. हालांकि गाजा में अनगिनत बार युद्ध अपराध करने के आरोप में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू, और रक्षामंत्री योआव गैलेंट को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गाजा में युद्ध अपराध करने के आरोप में गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. 

गिदोन ने कहा कि ईरान द्वारा किए गए हमलों को देखिए वह आबादी वाले क्षेत्र पर हमला कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी दावा कि ईरान के हमले में मारे गए लोग आम नागरिक हैं, मारे गए लोगों में एक भी इजरायली नागिरक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इजरायल ईरान के मिलिट्री सेंटर्स और परमाणु कार्यक्रम पर हमला कर रहा है.

 हालांकि परमाणु कार्यक्रम पर हमला करना अपने आप में युद्ध अपराध है, क्योंकि इन हमलों से यह डर होता है कि वहां से रासायनिक रेडिएशन फैलने का डर होता है, और यह न सिर्फ वहां के लोगों के लिए गंभीर खतरा है, बल्की इसका खतरनाक असर आस-पास के देशों और पर्यावर्ण पर भी हो सकता है. 

गौरतलब है कि इजारयल लगातार ईरान पर बमबारी कर रहा है. इन हमलों में ईरान के लगभग 408 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 199 नागरिक, 92 सैनिक, और 117 अज्ञात मौतें हुई हैं. साथ ही ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने इजरायली हमले में मारे गए बच्चों और आम नागरिकों के बारे में मीडिया को बताया है, साथ ही मारे गए लोगों की तस्वीर भी दिखाई है. 

Trending news

;