Iran Israel War Update: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ईरान के लोगों को उकसा रहे हैं, और वहां की सरकार के खिलाफ बगावत करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन ईरान की जनता एकजुट दिखाते हुए नेतन्याहू की मनसे पर पानी फेर दिया है. आज जुमा की नमाज पढ़ने के बाद लाखों ईरानी नागरिकों ने सड़कों पर आकर अमेरिका, इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, और अपने सशस्त्र बोलों का समर्थ किया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Iran Israel War Update: इजरायल और ईरान के बीच आज 8 दिनों से लगातार जंग जारी है. ईरान किसी भी किमत पर झुकने को तैयार नहीं है, बल्कि इजरायली हमले का मुहतौड़ जवाब दे रहा है. साथ ही ईरान की जनता इजरायल के खिलाफ एजुट हो गई है. आज जुमा की नमाज के बाद ईरान के कई शहरों की सड़कों पर जनसैलाब देखने को मिला है. लोगों ने इजरायल के खिलाफ जमकर प्रोटेस्ट किया, और ईरान के सशस्त्र बलों को सपोर्ट किया है.
एकतरफ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वीडियो जारी कर के ईरान के लोगों को वहां के सरकार के खिलाफ बगावत करने के लिए उकसा रहे हैं. वहीं, दूसरी और ईरान के अलग-अलग शहर में लाखों लोगों ने सड़कों पर आकर अपने सशस्त्र बोलों का समर्थन किया है, और इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.
ईरान के इन शहरों में हुए प्रोटेस्ट
ईरान के राजधानी तेहरान में, हजारों लोगों ने तेहरान विश्वविद्यालय के एंगहेलाब स्क्वायर से पश्चिमी तेहरान में मौजूद फेमस आज़ादी टॉवर तक मार्च किया. साथ ही ईरान के दीगर शहर जैसे- मशहद, इस्फ़हान, तबरीज़, क़ोम, शिराज, क़ज़्विन, यज़्द और गिलान जैसे शहरों में भी इसी तरह के प्रदर्शन हुए. इस प्रोटेस्ट में ईरान के लोगों ने इजरायली हमलों में मारे गए कमांडरों की तस्वीर लहरा रहे थे. साथ ही इजरायल समेत उसके कट्टर समर्थक अमेरिका के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे.
लोगों ने लगाए ये स्लोगन
ईरान के लोगों ने प्रोटेस्ट में जायोनी शासन की मौत हो, अमेरिका की घमंड की मौत हो, और अपने शहीदों के लिए अमर रहे जैसे नारे लगाएं. यह स्लोगन वहां के लोकल भाषा में लगाए जा रहे थे.
इजरायल ने किया था पहला हमला
गौरतलब है कि इजरायल ने पिछले 13 जून को ईरान पर जोरदार हमला किया, जिसमें ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट, सैन्य कमांडर, और परमाणु कार्यक्रम को नुकशान हुआ है. इस घटना में ईरान के टॉप कमांडरों की मौत एक झटके में हो गई, जिसे बाद ईरान के लोगों ने अपनी सरकार से बदले की कार्रवाई करने की मांग करने लेगे. कुछ ही घंटों के बाद ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर दिया, जिससे इजरायल को काफी नुकशान हुआ है. साथ ही ईरान हर रोज खास कर रात में इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर देते है.