Uttar Pradesh News: संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क के कथित अवैध मकान का मामला SDM कोर्ट में लंबित है. इस मामले में बीते सोमवार को सुनवाई हुई है. हालांकि कोर्ट ने कोई आदेश नहीं दिए हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Sambhal News: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के अवैध निर्माण के मामले में SDM कोर्ट ने सुनवाई की है. सुनवाई के दौरान सांसद जिया उर रहमान के वकील ने SDM कोर्ट में कुछ आपत्ति व्यक्त की थी, लेकिन कोर्ट ने उनके आपत्तियों को खारिज कर दिया. यह मामला संभल के दीपा सराय में स्थित सांसद जिया उर रहमान के आवास से जुड़ा है. इस आवास पर अवैध होने का इल्जाम है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को SDM केर्ट ने दीपा सराय स्थित मकान का नक्शा पेश करने का आदेश दिया था, लेकिन सांसद जिया उर रहमान ने कोर्ट की ओर से दो बार मौके देने के बावजूद नक्शा जमा नहीं किया. इस बात से नाराज SDM विकास चंद्र ने सांसद जिया उर रहमान की वकील को ओर से की गई आपत्तियों को खारिज कर दिया है. वहीं, इस मामले के फैसले को कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया और आगामी 11 अगस्त को इस मामले में आदेश दिए जाएंगे.
संभल सदर तहसील के एस डी एम विकास चंद्र ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास के अवैध निर्माण का मामला SDM कोर्ट में विचाराधीन था. आवास के अवैध निर्माण के मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को आवास का संशोधित नक्शा पेश करने के लिए दो अवसर दिए गए थे ,लेकिन सपा सांसद के बकील की और कोर्ट में आवास का संशोधित नक्शा पेश नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में बीते सोमवार को कोर्ट में सुनवाई की गई.
इससे पहले सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़काने और साजिश रचने के इल्जाम लगे थे. इस घटना के बाद राजनीति तेज हो गई थी. वहीं, सांसद जिया उर रहमान ने हिंसा में किसी भी तरह की अपनी भूमिका से इंकार कर दिया. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था.