ईरान-इजरायल जंग के बीच, इस शिया मौलाना ने की PM मोदी से बड़ी अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2808252

ईरान-इजरायल जंग के बीच, इस शिया मौलाना ने की PM मोदी से बड़ी अपील

Iran Israel War: ईरन-इजराल जंग की वजह से ईरान में बड़ी तादाद जियारत के लिए गए भारतीय मुसलमान फंसे हुए है, इन जयारीन को वापस बुलाने के लिए शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने भारत सरकार से खास अपील की है. हालांकि इससे पहले 18 जून को भारत सरकार ने ईरान में फसें 110 भारतीय स्टूडेंट्स को सुरक्षित निकाला था. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

ईरान-इजरायल जंग के बीच, इस शिया मौलाना ने की PM मोदी से बड़ी अपील

Iran Israel War: ईरान-इजरायल जंग के बीच शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने भारत सरकार से बड़ी अपील की है. मौलाना यासूब अब्बास भारत सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि भारत से ईरान और इराक़ में कर्बला और दीगर मुकद्दस जगहों की जियारत करने गएं भारतीय फसे हुए हैं, उन्होंने जंग की वजह से फंसे भारतीय नागरिकों को तुरंत सुरक्षित वापस बुलाने की अपील की है. 

शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि मोहर्रम की शुरुआत होने वाली है मोहर्रम से पहले जो लोग जियारत करने ईरान गए हैं. उन्होंने मोदी सरकार से गुजारिश की है कि उन सभी जायरीनों को भारत सकुशल वापस लाएं जिससे वह सभी लोग मोहर्रम घर पर मना सके.

मंत्रालय से हो रही है बात
सलाम टीवी से बात करते हूवे शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि ईरान और इराक एयरपोर्ट बंद बंद होने की वजह से बड़ी तादाद में भारतीय जायरीन फंसे हुए है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनकी बातचीत कई मंत्रालयों में चल रही है. साथ ही मिनिस्टर ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर में बात की है.

इजारयल के खिलाफ एकेला लड़ रहा ईरान- मौलाना यासूब अब्बास
शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने ईरान और इजरायल की बीच चल रहे जंग पर कहा कि ईरान अकेला इजरायल से लड़ रहा है, उसके साथ कोई मुस्लिम मुल्क नहीं है. वहीं, इजरायल को अमेरिका पूरा सपोर्ट कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह अल्लाह से दुआ करते हैं कि इजरायल को हार मिले और ईरान इस जंग को जीते. साथ ही उन्होंने भारत की जनता से अपील की है कि वह इजरायली प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट करें, और सोशल मीडिया पर भी इजरायल की सरकार का विरोध करने की अपील की है. 

Trending news

;