Most Luxury City: सिंगापुर में लग्जरी लाइफ जीना सबसे महंगा है. जूलियस बेयर ग्लोबल वेल्थ और लाइफस्टाइल रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 25 शहरों में अमीर लोगों के लिए जीवन जीने की लागत की स्टडी करती है. इसमें घर, लग्जरी यात्रा, शॉपिंग, वॉच और डिजाइनर हैंडबैग जैसी चीजों को शामिल किया गया है.
Trending Photos
Julius Baer Global Wealth Report: अगर कोई आपसे पूछे कि दुनिया का सबसे शानदार और महंगा शहर कौन सा है तो शायद आप जवाब देने से पहले कुछ देर सोचे. जूलियस बेयर ग्लोबल वेल्थ और लाइफस्टाइल रिपोर्ट 2025 के अनुसार सिंगापुर दुनिया का सबसे शानदार और महंगा शहर है. सिंगापुर में लग्जरी लाइफ जीना सबसे महंगा है. यह रिपोर्ट दुनिया के 25 शहरों में अमीर लोगों के लिए जीवन जीने की लागत की स्टडी करती है. इसमें घर, लग्जरी यात्रा, शॉपिंग, वॉच और डिजाइनर हैंडबैग जैसी चीजों की कीमतें शामिल की गई हैं.
तीसरी बार सिंगापुर के नाम यह उपलब्धि
यह पहला मौका नहीं है जब सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा शहर बना है. तीसरी बार सिंगापुर ने यह उपलब्धि अपने नाम की है. यहां की शानदार लाइफ, बेहतरीन सुविधाएं, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था इसे नंबर 1 बनाती हैं. पिछले साल सिंगापुर की बिजनेस क्लास फ्लाइट की कीमतें 14.5% बढ़ी हैं. इसके अलावा कार और महिलाओं के हैंडबैग यहां सबसे महंगे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर में अमीर लोग ग्लोबल इन्वेस्टर प्रोग्राम जैसे नियमों की वजह से आ रहे हैं. इससे शहर की आबादी बढ़ी है और यह अमीरों की पसंदीदा जगह बन गई है.
लंदन और हॉन्गकॉन्ग की स्थिति
इस लिस्ट में सिंगापुर के बाद लंदन दूसरे नंबर पर है. यहां भी बिजनेस क्लास फ्लाइट की कीमतें बढ़ी हैं. इसके अलावा, लंदन में लेसिक सर्जरी, एमबीए प्रोग्राम और प्राइवेट स्कूल सबसे महंगे हैं. पहले दूसरे नंबर पर रहने वाला हॉन्गकॉन्ग अब तीसरे नंबर पर चला गया है. फिर भी, यहां निवेश का माहौल और टैक्स छूट की वजह से अमीर लोग यहां तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार कोविड महामारी के बाद हॉन्गकॉन्ग की इकोनॉमी में सुधार हुआ है. पर्यटन और निर्यात बढ़ने से यह फिर से मजबूत हुआ है.
दुबई का क्या है हाल?
दुबई का नाम भी लिस्ट में शामिल किया गया है. पिछले साल यह जगह 12वें नंबर पर थी. लेकिन अब सातवें पायदान पर पहुंच गया है. दुबई में रियल एस्टेट, कम टैक्स और बिजनेस के मौके अमीरों को तेजी से आकर्षित कर रहे हैं. लोग यहां न केवल छुट्टियां मनाने आते हैं, बल्कि संपत्ति में भी निवेश करते हैं.
टॉप 10 शहरों की लिस्ट
सिंगापुर, लंदन, हॉन्गकॉन्ग, शंघाई, मोनाको, ज्यूरिख, न्यूयॉर्क, पेरिस, साओ पाउलो और मिलान. जूलियस बेयर ग्लोबल वेल्थ और लाइफस्टाइल रिपोर्ट में भारतीय शहरों की बात करें तो टॉप 20 में मुंबई को शामिल किया गया है. मुंबई भारत के सबसे महंगे शहरों में बना हुआ है. हालांकि एशिया की बात करें तो टॉप-20 में आठ शहर एशिया के हैं. इनमें सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, शंघाई, बैंकॉक, जकार्ता, टोक्यो, मुंबई और मनीला शामिल है.
जूलियस बेयर के रिसर्च हेड क्रिश्चियन गटिकर-एरिक्सन ने बताया यह रिपोर्ट उस समय की है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने नए टैरिफ लागू किए थे. इन टैरिफ का ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट पर असर पड़ा है और आगे भी पड़ेगा. जानकार अगली रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो कि ग्लोबल ट्रेड और आर्थिक बदलावों पर जानकारी देगी. रिपोर्ट के अनुसार एशियाई देशों के लोग सबसे ज्यादा मोबाइल और बाहर खाने पर खर्च करते हैं. इसी तरह यूरोप में लोग सबसे ज्यादा 44 फीसदी का खर्च रेस्टोरेंट में खाने पर खर्च करते हैं. अमेरिका में 43 प्रतिशत खर्च हेल्थ पर है.
मुंबई में रेस्टोरेंट में भोजन पर कितना खर्च?
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के लोग सबसे ज्यादा खर्च हवाई यात्रा पर 42 प्रतिशत और रेस्टोरेंट में खाने पर 44 प्रतिशत का खर्च करते हैं. होटल में ठहरने और लग्जरी सामान खरीदने पर यह प्रतिशत 12 और 9 है. एशियाई देशों में करीब 13 प्रतिशत लोग बिजनेस क्लास में सफर करना पसंद करते हैं. 9 प्रतिशत लोग घड़ी खरीदने और आठ प्रतिशत साइकिल चलाने पर फोकस करते हैं.