Gold Rate Today: सोने की कीमत सबको हैरान कर रही है, खासकर उन लोगों को, जिनके घरों में आने वाले दिनों में शादी या फंक्शन है. सोने की बेलगाम कीमत ने खरीदारी मुश्किल कर दी है. लाख टके के आंकड़ें को पार कर चुका सोना मिडिल क्लास की पकड़ से बाहर हो गया है.
Trending Photos
Gold Rate: सोने की कीमत सबको हैरान कर रही है, खासकर उन लोगों को, जिनके घरों में आने वाले दिनों में शादी या फंक्शन है. सोने की बेलगाम कीमत ने खरीदारी मुश्किल कर दी है. लाख टके के आंकड़ें को पार कर चुका सोना मिडिल क्लास की पकड़ से बाहर हो गया है. ज्वैलर्स की दुकानें खाली दिखने लगी, हालांकि सोने में निवेश करने वालों की खूब 'चांदी' हो रही है. इस साल सोना निवेशकों के लिए सुपरस्टार बना रहा. जनवरी में सोने की कीमत 2,600 डॉलर प्रति औंस से चढ़कर 3,355 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, यानी सोना करीब 30 फीसदी तक चढ़ गया, लेकिन अब सोने के दिन लदने वाले हैं.
सोना होने वाला है धड़ाम
सोना अपने पीक पर पहुंच चुका है. सोने की कीमत में अब बड़ी गिरावट आने वाली है. ये दावा हम नहीं बल्कि Citi Research ने किया है. सोने की रफ्तार धीमी होने वाली है. निवेश से लिहाज से गोल्ड की डिमांड कमजोर रहने वाली है.आने वाले 1-2 महीनों में सोने की कीमत में 10% और सालभर में करीब 30% तक की गिरावट आने की आशंका जताई जा रही है. जियोपॉलिटिकल टेंशन, सेंट्रल बैंक की खरीदारी, ETF डिमांड और डॉलर वीकनेस पहले ही बाजार में डिस्काउंट हो चुकी हैं, इसलिए कोई नया ट्रिगर नहीं दिख रहा, जो सोने की कीमत में बढ़ाए.
सोने की कीमत में गिरावट का अनुमान
सिटी रिसर्च ने सोने की कीमत में गिरावट का अनुमान लगाया है. अपनी रिपोर्ट में सिटी ने कहा है कि ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ के लिए संभावनाएं बेहतर होने वाली है. सोने को ट्रिगर करने वाले फैक्टर दिख नहीं रहे हैं. सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2026 की दूसरी छमाही तक सोने की कीमत 2500-2700 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकती है. मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता भी मानते हैं कि आने वाले दिनों में सोने में बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है. शार्ट टर्म में गोल्ड कमजोर हो सकता है. हालांकि ईरान-इजरायल युद्ध के बीच सोने की मांग बढ़ सकती है.
जंग में शांत है सोना
कमोडिटी एक्सपर्ट की माने तो ईरान-इजरायल के बीच जंग का माहौल इतना गंभीर है, लेकिन सोना रिएक्ट नहीं कर रहा. सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 2 महीने में सोना और गिर सकता है. अगर युद्ध टला और ग्लोबल टेंशन खत्म हुआ तो सालभर में सोने की कीमत में 30 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.
भारतीय बाजार में सस्ता होगा सोना ?
अगर वैश्विक स्तर पर सोना गिरता है, कीमत में 12-15% की गिरावट आती है तो भारत में भी सोने की कीमत गिर सकती है. सोना गिरकर 80000 से 85000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. अगर ग्लोबल मार्केट में सोना 30% तक गिरता है तो सोने की कीमत भारत में 68,950 प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क सकता है.
क्या खरीदारी के लिए इंतजार करें ?
अगर आपको सोना खरीदना है तो आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. आप कीमत 85 हजार के आसपास तक पहुंचने पर खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि सोने की कीमत ग्लोबल गतिविधियों पर निर्भर करती है.