एक और कंपनी ने पीएनबी को लगाया चूना, 270 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow12651781

एक और कंपनी ने पीएनबी को लगाया चूना, 270 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है पूरा मामला

पीएनबी (PNB) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा क‍ि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ल‍िमि‍टेड की धोखाधड़ी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (PNB) को जानकारी दी गई है. यह धोखाधड़ी 270.57 करोड़ रुपये की है.

एक और कंपनी ने पीएनबी को लगाया चूना, 270 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है पूरा मामला

Punjab National Bank Fraud: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के द‍िग्‍गज बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 270.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को दी. धोखाधड़ी के इस मामले को ओडिशा की गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ से अंजाम दिया गया है. पीएनबी (PNB) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा क‍ि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ल‍िमि‍टेड की धोखाधड़ी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (PNB) को जानकारी दी गई है. यह धोखाधड़ी 270.57 करोड़ रुपये की है. इसमें कहा गया है कि यह लोन बैंक की भुवनेश्‍वर स्थित स्टेशन स्‍क्‍वायर ब्रांच ने दिया था.

नेट प्रॉफ‍िट दिसंबर तिमाही में दोगुना से ज्‍यादा हुआ

तय न‍ियमों के अनुसार, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है. पीएनबी का नेट प्रॉफ‍िट चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में दोगुना से ज्‍यादा होकर 4,508 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,223 करोड़ रुपये था. बैंक की कुल आमदनी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 34,752 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 29,962 करोड़ रुपये थी. पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (GNPA) अनुपात घटकर 4.09 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 6.24 प्रतिशत था.

कर्नाटक बैंक के ग्राहकों को राहत
दूसरी तरफ कर्नाटक बैंक ल‍िमि‍टेड के क्रॉस-बॉर्डर यूपीआई ट्रांजेक्‍शन में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद बैंक और आरबीआई हरकत में आ गए. सीमापार से 18.87 करोड़ रुपये के यूपीआई ट्रांजेक्शन में गड़बड़ी के बाद बैंक ने उसे ग्राहकों के लिए आरक्षित कर दिया है. यह उलटफेर इसलिए किया गया क्योंकि इन लेन-देन को प्रोसेस्‍ड नहीं किया जा सका. यह बात बैंक की तरफ से भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ की गई सॉल्‍यूशन प्रैक्‍ट‍िस के दौरान सामने आई.

बैंक की तरफ से 18.87 करोड़ के यूपीआई (UPI) के संदिग्ध सीमापार लेनदेन को वापस कर दिया है. यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि इन लेनदेन को संसाधित नहीं किया जा सका. यह बात बैंक द्वारा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ किए खामियों को दुरुस्त करने के अभ्यास के दौरान सामने आई. कर्नाटक बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था क‍ि कि यूपीआई ग्लोबल पर संदिग्ध लेनदेन की समीक्षा के दौरान समाधान प्रक्रिया में कुछ कमियां पाई गई हैं.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;