Ratan Tata Borrowed Money: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा को याद करते हुए बताया कि एक बार वह और रतन टाटा लंदन के लिए एक ही फ्लाइट में थे. हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रतन टाटा अपने असिस्टेंट से बिछड़ गए और उन्हें फोन कॉल करना था.
Trending Photos
Amitabh Bachchan Share Ratan Tata Story: रतन टाटा को इस दुनिया को अलविदा कहे करीब एक साल होने वाला है. लेकिन उनके व्यवहार और दरियादिली के किस्से, आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जो आपको उनकी सादगी के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर देंगे. अमिताभ बच्चन और रतन टाटा के बीच पेशेवर के साथ ही निजी संबंध भी थे. पिछले दिनों रतन टाटा की मौत के बाद अमिताभ बच्चन ने उनकी सादगी और विनम्रता की कहानियां शेयर कीं, इन कहानियों ने लोगों के दिल को छू लिया.
केबीसी के शो में शेयर किया किस्सा
कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा की सादगी को दर्शाने वाली यादगार घटना शेयर की थी. इस दौरान फिल्म निर्माता फराह खान और बोमन ईरानी मेहमान थे. अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा को याद करते हुए बताया कि एक बार वह और रतन टाटा लंदन के लिए एक ही फ्लाइट में थे. हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रतन टाटा अपने असिस्टेंट से बिछड़ गए और उन्हें फोन कॉल करना था.
सुनकर हैरान रह गए थे बिग बी
बिग ने हंसते हुए बताया, वह 'वह एक फोन बूथ में गए और मैं पास खड़ा था. थोड़ी देर बाद वह मेरे नजदीक आए और बोले, ‘अमिताभ, क्या मैं कुछ पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास फोन करने के लिए सिक्के नहीं हैं.’ उनकी यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह गए. उन्होंने भावुक होकर कहा, 'वह कितने साधारण इंसान थे, मैं बता नहीं सकता.'
रतन टाटा की सादगी ने दोस्त को भी हैरान किया
अमिताभ बच्चन ने उनसे जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया, जिसमें रतन टाटा की सादगी ने उनके दोस्त को हैरान कर दिया. उन्होंने बताया, 'मेरे एक दोस्त ने रतन टाटा के साथ एक प्रोग्राम में शिरकत की. बाद में रतन टाटा ने उनसे कहा, ‘क्या आप मुझे घर छोड़ सकते हैं? मेरा घर आपके घर के पास है.' अमिताभ बच्चन ने आश्चर्य से कहा कि रतन टाटा का यह कहना कि ‘मेरे पास कार नहीं है’ – क्या आप ऐसी कल्पना कर सकते हैं?' इस बात से उनकी सादगी और ज्यादा सामने आती है.