अयोध्‍या में अम‍िताभ बच्‍चन ने फ‍िर ली प्रॉपर्टी, नामी होटल के पास खरीदी इस जमीन का रेट क्‍या है?
Advertisement
trendingNow12777800

अयोध्‍या में अम‍िताभ बच्‍चन ने फ‍िर ली प्रॉपर्टी, नामी होटल के पास खरीदी इस जमीन का रेट क्‍या है?

Bachchan Family Networth: अम‍िताभ बच्‍चन प्‍लॉट, अपार्टमेंट और डुप्‍लेक्‍स आद‍ि में समय-समय पर न‍िवेश करते रहते हैं. प‍िछले द‍िनों उन्‍होंने एसबीआई को अपनी ब‍िल्‍ड‍िंग क‍िराये पर दी थी. हाल ही में अयोध्‍या में चौथा न‍िवेश करने के कारण वह चर्चा में हैं. 

अयोध्‍या में अम‍िताभ बच्‍चन ने फ‍िर ली प्रॉपर्टी, नामी होटल के पास खरीदी इस जमीन का रेट क्‍या है?

Amitabh Bachchan Property in Ayodhya: अमिताभ बच्चन धर्म नगरी अयोध्‍या में लगातार न‍िवेश बढ़ा रहे हैं. राम मंद‍िर की प्राण प्रत‍िष्‍ठा के बाद अयोध्‍या में तेजी से व‍िकास हो रहा है. हाल ही में उन्होंने भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्‍या में 25,000 वर्ग फीट का प्‍लॉट खरीदा है. यह अयोध्‍या में उनका अब तक का चौथा इनवेस्‍टमेंट है. एचटी की रिपोर्ट के अनुसार ब‍िग बी ने इस प्लॉट के ल‍िए 40 करोड़ रुपये का भुगतान क‍िया है. अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी 'सरयू' नाम के शानदार रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से काफी नजदीक है. इस जमीन को लेकर उनका क्‍या प्‍लान है? इस बारे में अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

मंदिर के उद्घाटन से पहले ल‍िया 5372 वर्ग फीट का प्लॉट

अमिताभ बच्‍चन अयोध्या में काफी समय से न‍िवेश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड प्रोड्यूसर आनंद पंडित की रियल एस्टेट कंपनी में 20 करोड़ रुपये (10-10 करोड़ की दो हिस्सों में) निवेश किया. राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में बुनियादी ढांचे और पर्यटन के क्षेत्र में भारी इजाफा हुआ है. इसके चलते अमिताभ बच्‍चन वहां पर तेजी से जमीनों का सौदा कर रहे हैं. अमिताभ बच्‍चन ने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 5,372 वर्ग फीट का एक प्लॉट 4.54 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ट्रस्ट के तहत उन्‍होंने 54,000 वर्ग फीट जमीन खरीदी
इसके अलावा पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक ट्रस्ट के तहत उन्‍होंने 54,000 वर्ग फीट जमीन खरीदी है. खबरों के अनुसार इस जमीन पर वह अपने पिता जी की याद में स्मारक का न‍िर्माण करना चाहते हैं. पर‍िवार के करीबी सूत्रों ने दावा क‍िया क‍ि अमिताभ बच्‍चन अयोध्या के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व से काफी प्रभावित हैं. अयोध्‍या के अलावा अमिताभ बच्‍चन ने मुंबई में भी रियल एस्टेट सेक्‍टर में बड़ा निवेश कर रखा है.

डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेचा
प‍िछले द‍िनों उन्होंने अंधेरी में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेचा है. इस डुप्लेक्स को उन्‍होंने 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदा था. यानी तीन साल के दौरान ही उन्‍होंने दोगुने से ज्यादा मुनाफा कमाया. साल 2023 में अमिताभ बच्‍चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने मिलकर 25 करोड़ रुपये में 10 अपार्टमेंट खरीदे. जया बच्चन ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने हलफनामे में पिछले साल परिवार की संपत्ति को लेकर खुलासा क‍िया था.

क्‍या है अयोध्‍या में खरीदी जमीन का रेट
खबर के अनुसार अम‍िताभ बच्‍चन ने 25,000 वर्ग फीट के प्‍लॉट के ल‍िए 40 करोड़ रुपये का भुगतान क‍िया है. इस ह‍िसाब से देखें तो एक वर्ग फीट का दाम करीब 16000 रुपये होता है. 16000 रुपये प्रत‍ि वर्ग फीट के ह‍िसाब से एक वर्ग गज जमीन की कीमत (16000*9=144,000 रुपये) 1.44 लाख रुपये हुई.

जया बच्‍चन की तरफ से हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार बच्चन फैम‍िली की कुल संपत्ति 1,578 करोड़ रुपये है, जिसमें 849.11 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 729.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. अमिताभ बच्‍चन के नए निवेशों को देखते हुए उम्‍मीद की जा रही है क‍ि यह आंकड़ा अब और बढ़ गया है. 

About the Author
author img
क्रियांशु सारस्वत

अस‍िस्‍टेंट एड‍िटर

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;