ना उम्र की टेंशन, ना ऑफिस जानें की जरूरत! अगर है ये स्किल्स तो घर बैठे भी कमा सकते हैं सलाना लाखों रुपये
Advertisement
trendingNow12870158

ना उम्र की टेंशन, ना ऑफिस जानें की जरूरत! अगर है ये स्किल्स तो घर बैठे भी कमा सकते हैं सलाना लाखों रुपये

How To Become Content Writer: अगर आपको लिखना पसंद है तो आपके लिए कंटेंट राइटिंग एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है. इसके जरिए आप घर बैठे भी कमा सकते हैं. 

ना उम्र की टेंशन, ना ऑफिस जानें की जरूरत! अगर है ये स्किल्स तो घर बैठे भी कमा सकते हैं सलाना लाखों रुपये

Content Writing: अगर आपको लिखना पसंद है तो कंटेंट राइटिंग में करियर बनाना आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इस फील्ड में अच्छी सैलरी के साथ-साथ सबसे बड़ी चीज की इस काम को आप घर बैठे भी कर सकते हैं. चलिए इस खबर में आपको बताते हैं कैसे आप इसमें करियर बना सकते हैं और कितनी सैलरी आपको हर महीने मिल सकती है. 

आज की डिजिटल दुनिया में लोग काम के प्रति काफी ज्यादा जागरुक हैं. ऑनलाइन काम करके लोग स्मार्ट तरीके के रुपये कमा रहे हैं. वहीं, इन सब में कंटेंट राइटिंग भी एक उभरता हुआ करियर ऑप्शन है. चाहे सोशल मीडिया हो या फिर वेबसाइट लोग अपनी बात को लिख रहे हैं. ऐसे में अगर आपको लिखने के पैसे मिले तो ये आपके लिए अच्छा करियर ऑप्शन बन सकता है.   

1,10,000 तक सैलरी! 18 से 30 साल के लोगों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी में निकली वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते अप्लाई?

Content Writing का मतलब?
पहले आसान भाषा में समझ लीजिए कि कंटेंट राइटिंग क्या है? कंटेंट राइटिंग का मतलब है कि किसी भी टॉपिक पर लोगों को जानकारी देना. एक ऐसा आर्टिकल लिखना, जिससे लोगों को उस विषय के बारे में सारी जानकारी मिल सके. आप इस कंटेंट को वेबसाइट, ब्लॉग या फिर सोशल मीडिया के लिए भी लिख सकते हैं.

कैसे करें शुरुआत?
अगर आप कंटेंट राइटिंग में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको हर दिन लिखने की प्रैक्टिस करनी होगी. 
साथ ही आपको बेसिक SEO के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि किसी भी कंटेंट को गूगल में रैंक करवाने के लिए SEO का बेहद जरूरी है.
सोशल मीडिया पर अपना एक पोर्टफोलियो बनाएं, जहां आप अपनी लिखी गई अच्छी आर्टिकल्स को अपलोड करें. 
इसके साथ ही Freelancing प्लेटफॉर्म पर जुड़ें – जैसे- Upwork, Freelancer, Fiverr. 
साथ ही कहीं इंटर्नशिप करना शुरू करें. इससे आपके करियर की जर्नी स्टार्ट होगी. 
आप चाहे तो किसी मीडिया संस्थान से भी इंटर्नशिप कर सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली वैकेंसी; 93,960 तक सैलरी! 24 से 42 के बीच होनी चाहिए उम्र, जानें फॉर्म भरने की प्रक्रिया

कितनी होती है सैलरी?

  • फ्रेशर- 12,000 से 15,000 रुपये तक

  • 1–3 साल अनुभव- 20,000 से 30,000 रुपये

  • 3–5 साल अनुभव- 40,000 से 55,000 रुपये

  • सीनियर/फ्रीलांसर- 80,000 से 1 लाख रुपये तक 

About the Author
author img
मुस्कान चौरसिया

ज़ी न्यूज में एजुकेशन डेस्क का हिस्सा हैं. देशभर से जुड़ी शैक्षणिक नीतियों, परीक्षाओं, एडमिशन, करियर गाइडेंस और छात्रों से संबंधित खबरें लिखती हैं. जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;