1863 में इस शहर में शुरू हुआ था दुनिया का पहला मेट्रो स्टेशन, आज भी लाखों यात्री करते हैं सफर
Advertisement
trendingNow12871333

1863 में इस शहर में शुरू हुआ था दुनिया का पहला मेट्रो स्टेशन, आज भी लाखों यात्री करते हैं सफर

Interesting Facts: क्या आपको पता है दुनिया का सबसे पहला मेट्रो स्टेशन कहां शुरू हुआ था? आज भी लाखों यात्री इस मेट्रो से सफर करते हैं. 

 

1863 में इस शहर में शुरू हुआ था दुनिया का पहला मेट्रो स्टेशन, आज भी लाखों यात्री करते हैं सफर

World First Metro Station: रोजाना हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल और जवाब लेकर आते हैं, तो आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में मदद कर सकते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के सबसे पहले मेट्रो स्टेशन के बारे में, जानें कहां और कब से शुरू हुआ था दुनिया का सबसे पहला मेट्रो स्टेशन. 

19वीं सदी में शुरू हुआ था मेट्रो
आज के समय में कई जगहों पर मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है. लाखों लोग रोजाना मेट्रो से सफर कर रहे हैं. ये लोगों की जिंदगी का अब हिस्सा बन चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले मेट्रो कहां शुरू था. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं. दरअसल लंदन वह शहर है जो जहां 19वीं सदी में ये शुरू हुआ था. 

पिता मजदूर-मां बनाती घर-घर जाकर खाना; बेटे ने 22 की उम्र में क्रैक की UPSC, बना यंगेस्ट IPS ऑफिसर

 

ये है शहर का नाम
जानकारी के अनुसार, दुनिया का सबसे पुराना मेट्रो स्टेशन 10 जनवरी 1863 को लंदन इंग्लैंड में शुरू हुआ था. मेट्रोपॉलिटन रेलवे के नाम से मशहूर ये अंडरग्राउंड पैसेंजर रेलवे दुनिया का अपनी तरह का ये पहला मेट्रो था. यह मूल मार्ग पैडिंगटन को फैरिंगडन स्ट्रीट से जोड़ता था. 

लाखों लोग करते हैं ट्रैवल
वर्तमान की बात करें तो ये लाइन अब सर्कल, डिस्ट्रिक्ट, मेट्रोपॉलिटन लाइन, हैमरस्मिथ एंड सिटी सहित शहर के कई अंडरग्राउंट रास्तों का हिस्सा बन चुका है.  आज भी लाखों की संख्या में लोग इस मेट्रो लाइन से सफर करते हैं. 19वीं सदी में इतना बड़ा कमाल करना सही में किसी चमत्कार से कम नहीं है. तमाम रास्तों को कट करके उनपर पटरियां बिछाना काफी बड़ी चीज है. 

108 साल पहले 20 छात्रों के साथ शुरू हुआ था ये Engineering College, अब तीन हजार से अधिक स्टूडेंट्स करते हैं पढ़ाई

 

About the Author
author img
मुस्कान चौरसिया

ज़ी न्यूज में एजुकेशन डेस्क का हिस्सा हैं. देशभर से जुड़ी शैक्षणिक नीतियों, परीक्षाओं, एडमिशन, करियर गाइडेंस और छात्रों से संबंधित खबरें लिखती हैं. जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;