RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए पेपर, एग्जाम सेंटर में इसके बिना 'नो एंट्री'
Advertisement
trendingNow12870255

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए पेपर, एग्जाम सेंटर में इसके बिना 'नो एंट्री'

RRB NTPS UG Exam 2025: आरआरबी का पेपर देने के लिए एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को नाम, परीक्षा केंद्र, तारीख और समय स्लॉट में खामियों के लिए एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक करना चाहिए.

 

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए पेपर, एग्जाम सेंटर में इसके बिना 'नो एंट्री'
LIVE Blog

RRB NTPC Under Graduate Exam Live Update: इंडियन रेलवे ने इस साल आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के तहत ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए कुल 3,445 वैकेंसी की अधिसूचना जारी की थी. ये वैकेंसी सीईएन 06/2024 के तहत आती हैं और इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क जैसे पद शामिल हैं.

कुल वैकेंसी में से, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 990 पद घोषित किए गए हैं, जबकि अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 361 वैकेंसी उपलब्ध हैं. इसके अलावा, ट्रेन क्लर्क के लिए 72 पद और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए 2,022 पद हैं.

आरआरबी का पेपर देने के लिए एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को नाम, परीक्षा केंद्र, तारीख और समय स्लॉट में खामियों के लिए एडमिट कार्ड की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए.

अंडरग्रेजुएट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • होमपेज पर दिख रहे लिंक "CEN 06/2024 (NTPC‑Inter Level): CBT‑1 City‑Intimation & E‑Call Letter" पर क्लिक करें.

  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें.

  • सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड (E‑Call Letter) दिखाई देगा.

  • उसे डाउनलोड करें और PDF के फॉर्मेट में सेव करके प्रिंट ले लें.

07 August 2025
14:34 PM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: आरआरबी एनटीपीसी जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग का सिलेबस क्या है?

आरआरबी एनटीपीसी जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के सिलेबस में सादृश्यता, गणितीय ऑपरेशन्स, कोडिंग और डिकोडिंग, डेटा सफिशिएंसी, न्यायवाक्य, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, पजल आदि शामिल हैं.

14:15 PM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: जनरल अवेयनेस में पूछे गए सवाल

  • सामान्य जागरूकता में इन टॉपिक्स से सवाल पूछे गए.

  • पंचवर्षीय योजना पर एक सवाल

  • भारत में पाई जाने वाली रॉक सिस्टम्स पर एक सवाल

  • राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर सवाल

13:56 PM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: कौन सा सेक्शन कठिन था?
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 की शिफ्ट 1 परीक्षा सुबह 10.30 बजे खत्म हुई. परीक्षा का ओवरऑल डिफिकल्टी लेवल मीडियम था. इस पेपर का क्वांट सेक्शन कठिन था. साधारण ब्याज, प्रतिशत, अनुपात आदि से सवाल पूछे गए थे.

13:36 PM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: आरआरबी एनटीपीसी मार्क्स नॉर्मलाइजेशन क्या है?
आरआरबी एनटीपीसी मार्क्स का नॉर्मलाइजेशन अलग अलग सेशन में पेपर के डिफिकल्टी लेवल को समायोजित करने के लिए किया जाता है.

13:18 PM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE:  100 नंबर के लिए होंगे कितने सवाल और टाइम

    कुल सवाल: 100 (बहुविकल्पीय)

    कुल मार्क्स: 100

    परीक्षा अवधि:

    सामान्य उम्मीदवारों के लिए: 90 मिनट

    दिव्यांगजन (PwBD) उम्मीदवारों के लिए: 120 मिनट

    नेगेटिव मार्किंग: हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर की कटौती की जाएगी.

    परीक्षा का मीडियम: यह परीक्षा 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी और रीजनल भाषाएं शामिल हैं.

12:57 PM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: पासवर्ड खो जाने पर कैसे रिकवर करें?
अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप उसे रिकवर कर सकते हैं. उम्मीदवारों को लॉगिन पेज पर 'पासवर्ड भूल गए' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपनी जन्मतिथि के साथ-साथ अपनी रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर समेत अपनी जानकारी प्रदान करनी होगी. आपको संशोधित पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दिया जाएगा.

12:38 PM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: रिवीजन पर फोकस करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
उम्मीदवारों को उन सभी जरूरी सब्जेक्ट्स का रिवीजन करना चाहिए जो उन्होंने पहले ही पढ़ लिए हैं. यह नए चैप्टर शुरू करने का समय नहीं है. जनरल नॉलेज, मैथ्स और रीजनिंग जैसे हाई स्कोरिंग वाले सब्जेक्ट के नॉलेज को मजबूत करें. नोट्स, सूत्रों और जरूरी फैक्ट्स का नियमित रूप से रिवीजन करें.

12:17 PM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के बारे में डिटेल

एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट सीबीटी परीक्षा पैटर्न के लिए चयन प्रक्रिया के मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी, इसलिए उम्मीदवारों को एग्जाम सेशन के दौरान सावधान रहने की सलाह दी जाती है. परीक्षा में गलत जवाब के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.

11:54 AM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE:  कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बारे में जानिए

आरआरबी एनटीपीसी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 7 अगस्त से 8 सितंबर, 2025 तक पूरे देश में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी और उम्मीदवारों को 100 सवाल हल करने होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए डिटेल प्रोग्राम चेक करें.

 

11:35 AM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE:  अगर आपको अभी तक RRB का एडमिट कार्ड नहीं मिला है तो क्या करें?

आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार जरूरी जानकारी के साथ लॉगिन करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

11:17 AM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: अगर अलॉटेड एग्जाम सेंटर से संतुष्ट नहीं हैं तो क्या करें?

यदि आप एनटीपीसी यूजी पदों के लिए परीक्षा दे रहे हैं, तो ध्यान रखें कि एक बार आवंटित परीक्षा केंद्र किसी भी परिस्थिति में नहीं बदला जा सकता. आपको सलाह दी जाती है कि आप हॉल टिकट में दिए गए परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा दें.

10:54 AM

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा आरआरबी LIVE UPDATE: कितने बजे होगी कौन सी शिफ्ट

  • Shift 1  रिपोर्टिंग टाइम 7:30 AM, गेट बंद होने का टाइम  8:30 AM, एग्जाम टाइम 9:00 AM – 10:30 AM

  • Shift 2  रिपोर्टिंग टाइम 11:15 AM, गेट बंद होने का टाइम 12:15 PM,  एग्जाम टाइम 12:45 PM – 2:15 PM

  • Shift 3  रिपोर्टिंग टाइम 3:00 PM, गेट बंद होने का टाइम 4:00 PM, एग्जाम टाइम 4:30 PM – 6:00 PM

10:33 AM

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा आरआरबी LIVE UPDATE: क्या-क्या RRB NTPC UG परीक्षा हॉल में बैन है?
अगर आप RRB NTPC UG परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित चीजों की लिस्ट के बारे में पता होना चाहिए. नीचे उनकी लिस्ट दी गई है जो परीक्षा हॉल के अंदर ले जाना मना है:

मोबाइल फोन, पेजर, घड़ियां, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट
मेटल की चीजें, बेल्ट, चूड़ियां और ब्रेसलेट
किताबें, नोट्स या कागज
पर्सनल पेन या पेंसिल (पेन केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा)
हाथों पर मेहंदी (क्योंकि यह बायोमेट्रिक कैप्चर में बाधा डालती है)

10:11 AM

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा आरआरबी LIVE UPDATE: आरआरबी एनटीपीसी यूजी परीक्षा 2025 के लिए जरूरी टिप्स
आरआरबी एनटीपीसी यूजी परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को निम्नलिखित कुछ जरूरी सुझाव हैं:

  • एग्जाम सेंटर पर जल्दी पहुंचें

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट साथ रखें

  • प्रतिबंधित चीजें ले जाने से बचें

  • आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा केंद्र का स्थान पहले से चेक कर लें

  • गाइडलाइन्स को ध्यान से सुनें

09:53 AM

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा आरआरबी LIVE UPDATE: रिवीजन पर फोकस करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
कैंडिडेट्स को उन सभी जरूरी विषयों का दोबारा अध्ययन करना चाहिए जो उन्होंने पहले ही पढ़ लिए हैं। यह नए अध्याय शुरू करने का समय नहीं है। सामान्य ज्ञान, गणित और तर्कशक्ति जैसे उच्च अंक प्राप्त करने वाले विषयों के ज्ञान को मज़बूत करें। नोट्स, सूत्रों और महत्वपूर्ण तथ्यों का नियमित रूप से रिवीजन करें।

09:35 AM

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा आरआरबी LIVE UPDATE: आरआरबी एनटीपीसी 2025 के जनरल नॉलेज के लिए लास्ट मिनट टिप्स

यह आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के सबसे स्कोरिंग पार्ट में से एक है. सवाल फेक्ट-बेस्ड होते हैं और इतिहास, भूगोल और करंट अफेयर्स जैसे अहम सब्जेक्ट को याद करने पर फोकस्ड होते हैं. साइंस, इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स जैसे सब्जेक्ट की मजबूत नींव बनाने के लिए एनसीईआरटी की किताबों से बेसिक कॉन्सेप्ट की प्रैक्टिस करें. लगातार न्यूज अपडेट और मंथली करंट अफेयर्स कैप्सूल पढ़ने से भी अपडेट रहने में मदद मिल सकती है.

09:16 AM

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा आरआरबी LIVE UPDATE: आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट 
RRB NTPC Admit Card 2025 का आधिकारिक लिंक रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. आज से एग्जाम भी शुरू हो गए हैं. कैंडिडेट्स अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि के साथ rrb.digialm.com पर लॉगिन करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. यह Admit Card परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी है.

08:59 AM

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा आरआरबी LIVE UPDATE: मैं आरआरबी एडमिट कार्ड 2025 कब डाउनलोड कर सकता हूं?

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC UG परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अब अपनी एग्जाम डेट से लगभग 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल CBT 1 परीक्षा 7 अगस्त 2025 से शुरू होकर 9 सितंबर 2025 तक चलेगी.

08:40 AM

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा आरआरबी LIVE UPDATE: 100 नंबर के लिए होंगे कितने सवाल और टाइम

  • कुल सवाल: 100 (बहुविकल्पीय)

  • कुल मार्क्स: 100

  • परीक्षा अवधि:

  • सामान्य उम्मीदवारों के लिए: 90 मिनट

  • दिव्यांगजन (PwBD) उम्मीदवारों के लिए: 120 मिनट

  • नेगेटिव मार्किंग: हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर की कटौती की जाएगी.

  • परीक्षा का मीडियम: यह परीक्षा 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी और रीजनल भाषाएं शामिल हैं.

08:23 AM

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा आरआरबी LIVE UPDATE: पासवर्ड खो जाने पर कैसे रिकवर करें?
अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप उसे रिकवर कर सकते हैं. उम्मीदवारों को लॉगिन पेज पर 'पासवर्ड भूल गए' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपनी जन्मतिथि के साथ-साथ अपनी रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर समेत अपनी जानकारी प्रदान करनी होगी. आपको संशोधित पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दिया जाएगा.

08:05 AM

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा आरआरबी LIVE UPDATE: क्या आप गणित के सिलेबस की डिटेल जानते हैं?

RRB NTPC UG परीक्षा में गणित (quantitative aptitude) बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे आप कम समय और मेहनत में अच्छे नंबर ला सकते हैं. इस सब्जेक्ट से जुड़ा जरूरी सिलेबस नीचे दिया गया है:

  • नंबर सिस्टम

  • दशमलव

  • LCM और HCF (लघुत्तम और महत्तम समापवर्त्य)

  • अनुपात और समानुपात

  • टाइम और वर्क

  • क्षेत्रमिति (Geometry)

  • प्रतिशत

  • प्रारंभिक सांख्यिकी (Basic Statistics)

07:50 AM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: Check करें CBT 1 Pattern

  • सामान्य जागरूकता (General Awareness) सवालों की संख्या 40,    कुल मार्क्स 40

  • गणित (Mathematics) सवालों की संख्या 30, कुल मार्क्स 30

  • जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning)    सवालों की संख्या 30, कुल मार्क्स 30

  • इस तरह 100 नंबरों के लिए 100 सवालों का पेपर होगा.

07:30 AM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE:भर्ती प्रक्रिया में कौन-कौन से फेज हैं?

सीईएन संख्या 06/2024 के लिए एनटीपीसी यूजी पदों के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि भर्ती प्रक्रिया के तहत, उन्हें अलग अलग फेज से गुजरना होगा, जिनमें शामिल हैं-

फर्स्ट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)
सेकंड कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)
टाइपिंग स्किल और
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/ मेडिकल टेस्ट

07:10 AM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE:  एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड 2025 में जरूर चेक कर लें ये डिटेल
आरआरबी एनटीपीसी यूजी पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें और उस पर दिए गए डिटेल चेक करें. यदि कोई गलती पाई जाती है, तो तुरंत संबंधित अथॉरिटी को सूचित करें.

एडमिट कार्ड में निम्नलिखित डिटेल शामिल होंगे:

  • उम्मीदवार का नाम

  • पिता का नाम

  • रोल नंबर

  • परीक्षा स्थल

  • परीक्षा शिफ्ट और समय

06:54 AM

RRB NTPC Exam 2025 LIVE UPDATE: एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए वैध ID प्रूफ की लिस्ट
उम्मीदवारों को एनटीपीसी यूजी पदों के लिए सीईएन संख्या 06/2024 के लिए परीक्षा में अपने हॉल टिकट और पहचान प्रमाण के लिए अन्य वैध डॉक्यूमेंट के साथ जाना है. पेश किए जाने वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • वोटर कार्ड

  • आधार कार्ड

  • ई-आधार का प्रिंटआउट

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • ई-पैन कार्ड का प्रिंटआउट

  • पासपोर्ट

About the Author
author img
चेतन शर्मा

चेतन शर्मा 2013 से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हिंदुस्तान अखबार से करियर की शुरुआत करते हुए दैनिक भास्कर, NBT में भी काम किया. साल 2016 में डिजिटल मीडिया में कदम रखा और जनसत्ता डॉट कॉम से ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;