RRB NTPS UG Exam 2025: आरआरबी का पेपर देने के लिए एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को नाम, परीक्षा केंद्र, तारीख और समय स्लॉट में खामियों के लिए एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक करना चाहिए.
Trending Photos
RRB NTPC Under Graduate Exam Live Update: इंडियन रेलवे ने इस साल आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के तहत ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए कुल 3,445 वैकेंसी की अधिसूचना जारी की थी. ये वैकेंसी सीईएन 06/2024 के तहत आती हैं और इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क जैसे पद शामिल हैं.
कुल वैकेंसी में से, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 990 पद घोषित किए गए हैं, जबकि अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 361 वैकेंसी उपलब्ध हैं. इसके अलावा, ट्रेन क्लर्क के लिए 72 पद और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए 2,022 पद हैं.
आरआरबी का पेपर देने के लिए एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को नाम, परीक्षा केंद्र, तारीख और समय स्लॉट में खामियों के लिए एडमिट कार्ड की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए.
अंडरग्रेजुएट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर दिख रहे लिंक "CEN 06/2024 (NTPC‑Inter Level): CBT‑1 City‑Intimation & E‑Call Letter" पर क्लिक करें.
अपने रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें.
सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड (E‑Call Letter) दिखाई देगा.
उसे डाउनलोड करें और PDF के फॉर्मेट में सेव करके प्रिंट ले लें.