Abroad Study Tips: विदेश में पढ़ाई करने की कर रहे हैं प्लानिंग, उससे पहले खुद में डेवलप करें ये 5 स्किल्स
Advertisement
trendingNow12873102

Abroad Study Tips: विदेश में पढ़ाई करने की कर रहे हैं प्लानिंग, उससे पहले खुद में डेवलप करें ये 5 स्किल्स

Study Tips: विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने से पहले एक छात्र को अपने अंदर कुछ स्किल्स को डेवलप कर लेना चाहिए. ताकि उन्हें नए जगह, नए लोग और नए माहौल में ढलने में आसानी मिली. आइए आपको उसके बारे में बताते हैं. 

Abroad Study Tips: विदेश में पढ़ाई करने की कर रहे हैं प्लानिंग, उससे पहले खुद में डेवलप करें ये 5 स्किल्स

Study Tips For Abroad: अधिकांश युवाओं का सपना विदेश में पढ़ाई करने का होता है. ऐसे में अगर आप भी एक छात्र है और आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वहां जाने से पहले अपने अंदर कुछ स्किल्स को डेवलप कर लें. ये स्किल्स न केवल आपका विदेश में पढ़ाई को आसान बनाएगा. बल्कि, आपके अंदर के कौशल और जागरूकता को भी बढ़ाएगा. 

रिसर्च एंड डिसिजन मेकिंग स्किल्स
विदेश में पढ़ाई करने के दौरान एक छात्र को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. नई जगह, गए लोग और नए वातावरण में रहने के लिए एक व्यक्ति के अंदर अपने फैसलों को लेने की क्षमता और नई जगह और जानकारियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की स्किल का होना भी जरूरी है. 

भाषा पर पकड़
विदेश में अच्छे से पढ़ाई करने और वहां के माहौल में ढलने के लिए आपका भाषा पर अच्छी पकड़ होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसी के माध्यम से आप लोगों की बातों को समझ और अपनी बातों को बेहतर ढंग से व्यक्त कर पाएंगे. ये न सिर्फ आपको वहां के अनुकूल रहने में मदद करेगा. बल्कि, माहौल में के अनुसार रहने में भी काफी मदद मिलेगा. 

फाइनेंसियल नॉलेज
जो छात्र विदेश पढ़ाई करने के लिए अकेले जाते हैं. उन्हें वहां अपनी हर एक जिम्मेदारी को खुद उठाना पड़ता है और इसके लिए उनका सबसे बड़ा सहारा पैसा होता है. इसलिए व्यक्ति के अंदर फाइनेंशियल नॉलेज होना बहुत जरूरी है कि उन्हें कहां कितना पैसा खर्च करना है और कितना बचाना है. इसकी समझ होना चाहिए.

WBJEE कल जारी करेगा PUBDET 2025 का रिजल्ट, यहां wbjeeb.nic.in से कर सकेंगे डाउनलोड

सांस्कृतिक समझ
एक नई जगह पर जाने से पहले व्यक्ति को वहां के रीति-रिवाज और संस्कृति के बारे में जानकारी जरूर से जान लेनी चाहिए. इससे उन्हें नए जगह नए लोगों के बीच घुलने में मदद मिलती है. उनके लिए वहां रहना आसान हो जाता है. 

टाइम मैनेजमेंट एंड डिसिप्लीन
विदेश में पढ़ाई करने से पहले एक छात्र को समय का सही से सदुपयोग करना सीख लेना चाहिए. उन्हें एक डिसिप्लिन जीवन शैली अपना लेनी चाहिए. जिससे उन्हें विदेश में कठिन पढ़ाई, डेट लाइन से पहले प्रोजेक्ट सबमिशन, इंटरव्यू, आदि प्रक्रिया में सहायता मिली.  

क्या है PM इंटर्नशिप स्कीम, कौन कर सकता है आवेदन, कितना मिलता है स्टाइपेंड? जानें 

About the Author
author img
दीपा मिश्रा

दीपा ज़ी न्यूज में सब एडिटर. दरभंगा की रहने वाली दीपा मिश्रा ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी न्यूज़ से की. एजुकेशन डेस्क पर काम कर रही हैं. पत्रकारिता के साथ नई जानकारियों को इकट्ठा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;