Difference Between Indian Army Navy and Air Force Salute: इंडियन नेवी, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन आर्मी के सैल्यूट करने के तरीके में अंतर क्यों होता है. चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Indian Army, Navy And Air Force Salute Difference: भारतीय सशस्त्र बल तीन मुख्य भागों में बंटी हुई है. जिसमें- भारतीय थल सेना (Indian Army), भारतीय नौसेना (Indian Navy) और भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) शामिल है. भारतीय थल सेना जमीन पर युद्ध लड़ने और देश की रक्षा के लिए जिम्मेदार होती है. भारतीय नौसेना समुद्र में देश की रक्षा करती है और समुद्री सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती है. वहीं, भारतीय वायु सेना हवा में देश की रक्षा करती है और हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करती है. भारतीय सशस्त्र बल, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन, देश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. भारतीय सेना में सैल्यूट (salute) करना एक महत्वपूर्ण पारंपरिक अभिवादन है, जो सम्मान और अनुशासन का प्रतीक है. आपने कभी न कभी ये जरूर से नोटिस किया होगा कि इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स के सैल्यूट करने के तरीके में अंतर होता है. आखिर क्यों और क्या है इसके पीछे की वजह चलिए हम आपको बताते हैं.
इंडियन आर्मी सैल्यूट
इंडियन आर्मी सैल्यूट खुली हथेली से करते हैं, जिसमें उंगलियां और अंगूठा एक साथ होते हैं. आर्मी व्यक्ति की तरफ मुंह करके सैल्यूट करते हैं, जिससे यह पता चलता है कि उनके पास कोई हथियार नहीं है और वे उस पर भरोसा कर सकते हैं. इंडियन आर्मी का सैल्यूट सम्मान और विश्वास का प्रतीक है.
इंडियन नेवी सैल्यूट
इंडियन नेवी हथेली को शरीर की ओर करके सैल्यूट करते हैं, जिसमें उनकी हथेली नीचे की ओर झुकी होती है. इंडियन नेवी 90 डिग्री के कोण पर सैल्यूट करते हैं. भारतीय नौसेना के सैल्यूट करने के तरीके के पीछे ऐतिहासिक कारण है. दरअसल, पुराने समय में नाविकों के हाथ अक्सर गंदे हुआ करते थे, इसलिए वे खुले हाथ से सैल्यूट करने से बचते थे. यही कारण है कि इंडियन नेवी 90 डिग्री के कोण पर सैल्यूट करते हैं.
केंद्र सरकार की ग्रुप डी की नौकरी में कितनी होती है सैलरी? ये है पूरी कैलकुलेशन
इंडियन एयरफोर्स सैल्यूट
इंडियन एयरफोर्स खुली हथेली से सैल्यूट करते हैं, लेकिन उनकी हथेली 45 डिग्री के कोण पर जमीन की ओर करके रखा जाता है. जो आसमान की ओर बढ़ते हुए कदम को दर्शाती है.
UPSC Interview Questions: मुगल दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज कौन था?