आंखे चौंधिया गईं और नीयत... जब कुएं ने 'उगला' 13 करोड़ का सोना, कहानी फिल्मी नहीं असली है
Advertisement
trendingNow12701481

आंखे चौंधिया गईं और नीयत... जब कुएं ने 'उगला' 13 करोड़ का सोना, कहानी फिल्मी नहीं असली है

अब आपको एक हैरान करने वाली तस्वीर दिखाते हैं. मेरे पीछे आप ये तो तस्वीरें देख रहे हैं वो कर्नाटक से सामने आई हैं. लंबी चौड़ी दीवार पर हजारों सोने की चेन. कड़े और सोने के गहने लटके हुए हैं. सोने के इन गहनों की कीमत करीब 13 करोड़ है.

आंखे चौंधिया गईं और नीयत... जब कुएं ने 'उगला' 13 करोड़ का सोना, कहानी फिल्मी नहीं असली है

13 Crore Gold Loot: अब आपको एक हैरान करने वाली तस्वीर दिखाते हैं. मेरे पीछे आप ये तो तस्वीरें देख रहे हैं वो कर्नाटक से सामने आई हैं. लंबी चौड़ी दीवार पर हजारों सोने की चेन. कड़े और सोने के गहने लटके हुए हैं. सोने के इन गहनों की कीमत करीब 13 करोड़ है. लेकिन ये सोने के गहने ना तो किसी दुकान में सजाए गए हैं और ना ही ये गहने किसी प्रदर्शन में शो केस किए गए हैं. ये तमाम गहने कर्नाटक पुलिस को एक कुएं से मिले हैं. लेकिन 13 करोड़ के गहनों के मिलने के पीछे एक बड़ी हैरान करने वाली कहानी है. जो हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं. 

जरा सोचिये अगर कोई किसी कुएं में झांके और उसमें उसे सोने के अनगिनत गहने दिखाई दें. कल्पना के दायरे को थोड़ा और आगे बढ़ाएं तो क्या होगा, वो अपने दोस्त यार या फिर वहां मौजूद किसी और शख्स के साथ मिलकर उसे निकालने की कोशिश करेगा. उनमें से कोई शख्स 100 नंबर पर पुलिस को बुला सकता है. सोंच के दायरे से बाहर निकले तो पुलिस की मौजूदगी में एक कुएं से गहनों की भारी खेप बरामद हुई. प्योर गोल्ड यानी सोने की सैंकड़ों चेन, दर्जनों सोने के हार, कुल 17 किलो सोने के गहने. एक हिसाब से करीब 13 करोड़ के जेवर जब कुएं से निकले होंगे तो देखने वालों की आंखें चौधियां गई होंगी.

मामला क्या है?

कर्नाटक के दावणगेरे पुलिस ने भारी मात्रा में सोने के जेवरात को बरामद करके करीब 6 महीने पुराने के केस को क्लोज करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 13 करोड़ रुपये कीमत की लगभग 17 किलोग्राम सोना बरामद किया है.

6 गिरफ्तार, सोना बरामद

अक्टूबर, 2024 को कर्नाटक के दावणगेरे जिले में चोरों के एक गिरोह ने SBI की ब्रांच में सेंध लगाकर 17KG किलो सोना चुरा लिया था.
चोरों ने एक भी सबूत नहीं छोड़ा था. छह महीने तक पुलिस कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में चोरों को ढूंढती रही. आखिरकार पुलिस की मेहतन रंग आई और इस चोरी को अंजाम देने वाले सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सोने को भी बरामद कर लिया.

ब्लाइंड केस सुलझा

IGP डॉ बीआर रविकांत गौड़ा ने बताया कि चोरों ने बहुत सावधानी से चोरी की योजना बनाई और कोई सबूत, कोई सुराग तक नहीं छोड़ा. जिससे बैंक डकैती का ये केस पुलिस के लिए बेहद पेचीदा हो गया था. इस मामले का पता लगाने के लिए 6 टीमें बनाई गई थीं. हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस जिन चोरों और चोरी के माल की तलाश कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में कर रही थी. वही सोना तमिलनाडु में एक कुएं में छिपाकर रखा गया था. बैंक लूट के इस मामले के सुलझाने के बाद दावणगेरे पुलिस ने अब राहत की सांस ली है.

Trending news

;