Famous TV Star Passes Away: काफी लंबे समय से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से कई सितारों के जाने की खबरें आ चुकी हैं. एक बार फिर ऐसी ही एक खबर ने फैंस को निराश और दुखी कर दिया है. हाल ही में एक और जाने-माने रियलिटी टीवी स्टार दुनिया को अलविदा कह गए.
Trending Photos
Junior Edwards Passes Away: हम बात कर रहे हैं जूनियर एडवर्ड्स की, जो हिस्ट्री चैनल के फेमस शो 'स्वैम्प पीपल' में नजर आया करते हैं. इसी शो के जरिए उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मौत की जानकारी उनके पोते 'लिल' विली एडवर्ड्स ने 26 जुलाई को एक इमोशनल फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने लिखा, 'पॉ-पॉ अब आराम करो'.
उन्होंने आगे लिखा, 'शायद ऊपर भी तुम अपने जाल लेकर कुछ कर रहे होगे. हमें तुम्हारी बहुत याद आएगी, हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं. जब तक दोबारा मिलें… अलविदाट'. हालांकि, जूनियर एडवर्ड्स की मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ हफ्तों से काफी बीराम चर रहे थे और कई तरह की गंभीर हेल्थ समस्याओं से जूझ रहे थे.
नहीं रहे ये फेमस रियलिटी टीवी स्टार
इस महीने की शुरुआत में उनके पोते विली ने सोशल मीडिया पर सभी से दुआ करने की गुजारिश की थी. उन्होंने लिखा था, 'मेरे दादाजी की तबीयत ठीक नहीं है, हम चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं. पापा, हमारे लिए जल्दी ठीक हो जाओ. हम आपको बहुत प्यार करते हैं'. 'स्वैम्प पीपल' शो की एक और जानी-मानी शख्सियत एश्ले 'डेडआई' जोन्स ने भी जूनियर एडवर्ड्स को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दुनिया ने एक दिग्गज को खो दिया है'.
2010 में की थी शुरुआत
उन्होंने आगे लिखा, 'मिस्टर जूनियर एडवर्ड्स अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके परिवार के लिए दुआ करें. वो सबसे बेहतरीन गेटर हंटर में से एक थे'. उन्होंने ये भी याद किया कि कैसे दोनों ने लुइसियाना के पियरे पार्ट में मिलकर कुछ यादगार पल बिताए थे. जूनियर एडवर्ड्स को असली पहचान 'स्वैम्प पीपल' शो से मिली, जो 2010 में शुरू हुआ था. वो लुइसियाना के अचाफलाया बेसिन से ताल्लुक रखते थे और एक कुशल एलिगेटर शिकारी माने जाते थे.
सफल बिजनेसमैन भी रहे
उन्होंने पहले सीजन से लेकर छठे सीजन तक शो में हिस्सा लिया. वो अपने बेटे विली और पोते के साथ नजर आते थे. 2021 में शो के 12वें सीजन में उन्होंने वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया था और कहा, 'सरप्राइज… देखो कौन वापस आया है'. टीवी शो के अलावा जूनियर एडवर्ड्स ने बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने एक कमर्शियल फिशिंग बिजनेस चलाया करते थे और साथ ही उन्होंने लुइसियाना की ट्रेडिशनल लाइफस्टाइल को पूरी तरह जिया.