2 घंटा 50 मिनट की वो तगड़ी फिल्म, 1-2 नहीं कई सितारों की भरमार, आज भी न्यू जनरेशन की है फेवरेट
Advertisement
trendingNow12788732

2 घंटा 50 मिनट की वो तगड़ी फिल्म, 1-2 नहीं कई सितारों की भरमार, आज भी न्यू जनरेशन की है फेवरेट

Dil Dhadakne Do फिल्म को 10 साल हो गए हैं. इस मल्टी स्टारर फिल्म की कहानी के अलावा सितारों की एक्टिंग ने सभी को इंप्रेस कर दिया था. इस मल्टीस्टारर फिल्म को फैंस का तगड़ा रिस्पांस मिला था. 

दिल धड़कने दो
दिल धड़कने दो

Dil Dhadakne Do 10 Years: 2015 में आई फिल्म 'दिल धड़कने दो' को थिएटर में आए हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं. फरहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस फिल्म से जुड़ी यादों को शेयर किया.जिसके बाद से उनका पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'हंसी,प्यार और पारिवारिक संबंधों के 10 साल पूरे होने का जश्न, दिल धड़कने दो.'

2015 में आई थी मूवी

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फैमिली, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'दिल धड़कने दो' में एक्टर अनिल कपूर, शेफाली शाह, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर मुख्य किरदारों में हैं. साल 2015 की कॉमेडी-ड्रामा में फरहान अख्तर ने सनी गिल की भूमिका निभाई थी, जो आयशा के लवर थे, जिसका किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था.

क्या है कहानी?

फिल्म एक ऐसे बिखरते परिवार पर बेस्ड थी, जो 30वीं शादी की सालगिरह मनाने के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को 10 दिन की क्रूज पर इनवाइट करता है, जिसमें कई मजेदार पल भी आते हैं और अंत में टूटते रिश्ते मजबूती से जुड़ते दिखते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अनिल कपूर ने लिखा पोस्ट

फिल्म में कमल मेहरा का किरदार निभाने वाले अनिल कपूर ने भी फिल्म के 10 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में फिल्म को एक ऐसी फिल्म के रूप में बताया जो हर बार देखने पर हमारे दिल की धड़कन को और बढ़ा देती है.फिल्म की शूटिंग से कई तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'विश्वास नहीं होता कि 'दिल धड़कने दो'के 10 साल हो गए हैं. एक ऐसी फिल्म जो हर बार हमारे दिल की धड़कन को और बढ़ा देती है.

fallback

Panchayat Season 4 के आने से पहले ही मेकर्स ले आए इतना बड़ा ट्विस्ट, शेयर किया ऐसा लिंक, दबाते ही...

 

रणवीर पर क्या बोलीं जोया अख्तर?

इस मल्टी स्टारर फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, अनिल कपूर के अलावा जिसकी खूब चर्चा हुई वो रणवीर सिंह हैं.डायरेक्टर जोया अख्तर ने कई बार रणवीर सिंह की तारीफ की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,'मेरी रणवीर से गहरी दोस्ती है और मैं जानती हूं कि उनमें बहुत सेंसिटिविटी है. इसलिए उस इमोशन तक पहुंचना मेरे लिए आसान रहा. वो एक शानदार एक्टर हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई चीज है जो वो नहीं कर सकते.'आपको बता दें, 'दिल धड़कने दो' 5 जून 2015 को सिनेमाघरों में आई थी. 

 

इनपुट- एजेंसी

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;