सोच से भी परे है ‘जाट’ के पूरे हफ्ते का कलेक्शन, सातवें दिन की कमाई सुन मुंह से निकलेगी एक ही बात- ‘बस...’
Advertisement
trendingNow12720015

सोच से भी परे है ‘जाट’ के पूरे हफ्ते का कलेक्शन, सातवें दिन की कमाई सुन मुंह से निकलेगी एक ही बात- ‘बस...’

Jaat Box Office Collection: सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ को सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा हो चुका है और फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि, फिल्म रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है. सातवें दिन का कलेक्शन सोच से भी परे है. 

Jaat Box Office Collection Day 7
Jaat Box Office Collection Day 7

Jaat Box Office Collection Day 7: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी, जिसको अब 1 हफ्ता पूरा हो चुका है. शुरुआत में फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन गिरने लगा. हालांकि, वीकेंड पर फिल्म ने जोरदार कमाई की और कैसे भी करके 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन वीकेंड के बार फिर से फिल्म को अच्छी कमाई के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. 

फिल्म हर दिन के साथ रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पहले रविवार को ये आंकड़ा बढ़कर 14 करोड़ पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन रहा. वहीं, बीते दिन यानी छठे दिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इन सभी दिनों की कमाई को मिलाकर अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 56.44 करोड़ रुपये हो चुकी. पहले वीकेंड पर इसको अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

सातवें दिन की बस इतनी कमाई

इसके बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई थोड़ी कम हो गई, लेकिन फिर भी थम नहीं पाई. आज यानी सातवें दिन सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का टोचल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 57.50 करोड़ रुपये हो गया है. इस फिल्म को बनाने में 100 करोड़ खर्च हुए हैं. ऐसे में फिल्म को अभी 42.5 करोड़ का कलेक्शन करना होगा, ताकि वो अपना बजट तो निकाल ही सके. फिलहाल फिल्म बहुत धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. 

गौरी खान के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा है ‘नकली’ पनीर? यूट्यूबर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, तुरंत आया टीम का आया रिएक्शन

'केसरी 2' का पड़ेगा फिल्म पर असर 

हालांकि, फिल्म के आगे की कमाई पर एक बड़ा खतरा और मंडरा रहा है और वो ये है कि 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. ऐसे में 'जाट' की कमाई पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है. अगर 'जाट' को इस हफ्ते ज्यादा दर्शक नहीं मिले, तो इसके कलेक्शन पर ब्रेक लग सकता है, जो मेकर्स के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है. 

फिल्म की स्टारकास्ट 

वहीं, अब बात करते हैं फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशन की. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है, जो पहले भी कई हिट और सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है. साथ ही फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने अब तक अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;