2100 करोड़ में बनी ‘अवतार 3’ का ट्रेलर आउट, पेंडोरा की जादुई दुनिया में दिखा ये खतरनाक विलेन; भारत में कब देख सकेंगे फिल्म?
Advertisement
trendingNow12859200

2100 करोड़ में बनी ‘अवतार 3’ का ट्रेलर आउट, पेंडोरा की जादुई दुनिया में दिखा ये खतरनाक विलेन; भारत में कब देख सकेंगे फिल्म?

Avatar Fire and Ash Trailer : 'अवतार: फायर एंड ऐश' का ट्रेलर सामने आ गया. अजिसके बाद फैंस बाद फैंस फिल्म देखने के लिए और भी बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं. इस ट्रेलर में पेंडोरा की जादुई दुनिया दिखाई गई है.

 

2100 करोड़ में बनी ‘अवतार 3’ का ट्रेलर आउट, पेंडोरा की जादुई दुनिया में दिखा ये खतरनाक विलेन;  भारत में कब देख सकेंगे फिल्म?

मशहूर निर्माता जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' का ऑफिसियल ट्रेलर सामने आया है. बता दें कि ये फिल्म साल 2022 में आई ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का अगला भाग है. इससे पहले 2009 में शुरू हुई मूल ‘अवतार’ की कहानी को आगे बढ़ाता है. फिल्म के ट्रेलर में पेंडोरा की दुनिया का एक नया और खतरनाक चैप्टर दिख रहा है. इस कहानी में ‘ऐश पीपल’ नाम का एक रहस्यमयी ग्रुप शामिल हुआ है. ट्रेलर में जेक सुली और उसका परिवार मेटकेयना कबीले के साथ मिलकर वारंग और उसकी सेना से लड़ते नजर आते हैं. 

‘अवतार 3’ का ट्रेलर आउट

ट्रेलर की सबसे चौंकाने वाली झलक यह है कि वारंग के पास आग को कंट्रोल करने की शक्ति है. उसकी ताकत से पेंडोरा के हरे-भरे जंगल जलते हुए दिखाई देते हैं, जो फिल्म में आने वाले खतरों की झलक देते हैं. ऐसे में इस बार फिल्म में एक नया विलेन भी देखने को मिलेगा. ऊना चैपलिन, जो वरंग नाम की किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में सिर्फ पेंडोरा के बाहरी खतरों को नहीं बल्कि आंतरिक संघर्षों को दिखाया जायेगा. इसमें जेक, नेयतिरी और उनके बच्चों को अलग करने की धमकी देते हैं. 

'अवतार 3: फायर एंड ऐश' भारत में कब होगी रिलीज

बता दें फिल्म 19 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, जिससे दर्शकों का इंतजार और बढ़ गया है. यह फिल्म 6 भाषाओं—अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़—में देखने को मिलेगी. इस फिल्म के साथ दर्शकों को एक बार फिर पैंडोरा की जादुई दुनिया में खो जाने का मौका मिलेगा. इस बार कहानी में एक नया खलनायक 'वरांग' की एंट्री हुई है, जिसका किरदार अभिनेत्री ऊना चैपलिन निभाएंगी.

ऊना स्पेनिश-स्विस-ब्रिटिश अभिनेत्री हैं. फिल्म में वह मंगक्वान कबीले को लीड करती नजर आ रही हैं. उनका किरदार फिल्म की कहानी में कई नई चुनौतियां लेकर आएगा. बीते दिनों मेकर्स ने वरांग का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में ऊना चैपलिन के किरदार का चेहरा आधा दिख रहा है. बैकग्राउंड में चिंगारी नजर आ रही है.

अवतार 3: फायर एंड ऐश में क्या है खास?

इस तीसरे पार्ट में सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना और सिगोर्नी वीवर जैसे लोकप्रिय कलाकार वापस लौट रहे हैं. 'अवतार: फायर एंड ऐश' फिल्म की कहानी उसी जगह से शुरू होती है, जहां 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' खत्म हुई थी. इस बार सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना अपने ही समुदाय के अंदर की समस्याओं से जूझते हुए नजर आएंगे.

'अवतार' और 'द वे ऑफ वाटर' दोनों फिल्मों ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की. अब सभी की निगाहें 'अवतार: फायर एंड ऐश' पर लगी हैं कि क्या यह फिल्म भी इतनी बड़ी सफलता हासिल कर पाएगी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;