40 की उम्र में बिना शादी के एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बनने वाली हैं. ये 6 महीने प्रेग्नेंट हैं. खास बात है कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ मूवी में काम कर चुकी हैं.
Trending Photos
Guess This Actress: बॉलीवुड में कई हसीनाएं ऐसी हैं जो बिना शादी के मां बनी है. इसमें सबसे पहले नीना गुप्ता नाम आता है. लेकिन, आज हम आपको अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और वो दो बच्चों की मां बनने वाली हैं. खास बात की है इस हसीना की उम्र 40 साल है.
अक्षय-अमिताभ बच्चन संग किया काम
इस हसीना का नाम भावना रमन्ना (Bhavana Ramanna) है. इन्होंने 2006 में आई फिल्म 'फैमिली' में अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर की थी. इस मूवी में इन्होंने बिग बी की बेटी का रोल निभाया था. हालांकि ये इनकी हिंदी सिनेमा में पहली और आखिरी मूवी थी. ये मुख्य रूप से कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काफी एक्टिव हैं.
बिना शादी के बनने वाली हैं मां
भावना एक्टिंग के अलावा क्लासिकल डांसर भी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दो फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'एक नया अध्याय, एक नई लय, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये कहूंगी. लेकिन मैं मां बन गई जुड़वां बच्चों की. 6 महीने की प्रेग्नेंट हूं. उम्र के 20वें और 30वें दशक में मेरे दिमाग मे मां बनने का ख्याल नहीं था.'
ICU में भर्ती ये एक्टर, किडनी डोनर की है तलाश, मदद के लिए आगे आया ये 45 साल का कुंवारा स्टार
40 साल की उम्र में बनेंगी मां
'जब 40 साल की हुई तो इच्छा हुई. एक अकेली महिला के रूप में मेरे लिए ये रास्ता आसान नहीं था. कई आईवीएफ क्लीनिकों ने मुझे सीधे तौर पर मना कर दिया था. लेकिन, फिर एक बेंगलुरू की डॉक्टर मिली. उन्होंने मुझे सपोर्ट किया पहली कोशिश में ही प्रेग्नेंट हो गई. मेरे पूरा परिवार मेरे साथ खड़ा रहा. मेरे बच्चे के पास पिता नहीं हो सकता है. जल्द ही दो बच्च मुझे मां कहेंगे. यही मेरे लिए सब कुछ है.' एक्ट्रेस का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उन्हें उनके नए सफर के लिए बधाई दे रहे हैं.