खुलेआम ऐश्वर्या राय को ये क्या कह गईं सासू मां जया बच्चन, फफक-फफक कर रो पड़ीं बहूरानी; VIDEO
Advertisement
trendingNow12715055

खुलेआम ऐश्वर्या राय को ये क्या कह गईं सासू मां जया बच्चन, फफक-फफक कर रो पड़ीं बहूरानी; VIDEO

Bachchan परिवार की बहू ऐश्वर्या राय के एक वीडियो ने हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो में बहूरानी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. खास बात ये है कि वीडियो में एक्ट्रेस की सासू मां जया बच्चन भी नजर आ रही हैं.

 

ऐश्वर्या राय और जया बच्चन
ऐश्वर्या राय और जया बच्चन

Aishwarya Rai Jaya Bachchan: बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस की आंखों से निकलते आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. इस वीडियो को जिस जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि बच्चन परिवार की बहू यू इस तरह सबके सामने रो पड़ीं?

रो पड़ी थीं बहूरानी
सोशल मीडिया पर वायरल ये थ्रोबैक वीडियो फिल्मफेयरअवॉर्ड फंक्शन का है. जिसमें जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अमिताभ बच्चन स्टेज पर खड़े हैं और ऐश्वर्या स्टेज के नीचे सामने की ओर बैठी हैं. इस वायरल वीडियो में स्टेज पर खड़ी जया ऐश्वर्या के बारे में कुछ ऐसा कह देती हैं कि उनके आंसू निकल पड़ते हैं.

क्या कह दिया जया बच्चन ने ऐसा?
इस थ्रोबैक वीडियो में आप देखेंगे कि जया बच्चन हाथ में माइक थामे कहती हैं- 'मैं जल्द ही सासू मां बनने वाली हूं.फिर से. ये कितना खूबसूरत एहसास है. एक प्यारी सी लड़की, जिसके संस्कार बहुत अच्छे हैं. इसके साथ ही उसकी सबसे प्यारी स्माइल है. मैं तुम्हारा अपने परिवार में स्वागत करती हूं. आई लव यू.' जया बच्चन के मुंह से, ये सब शब्द सुन ऐश्वर्या इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. 

सोनू कक्कड़ का शॉकिंग फैसला, नेहा कक्कड़ और भाई टोनी से तोड़े सारे रिश्ते, बोलीं- बहुत तकलीफ में हूं दिल टूट गया 

कई बार बहूरानी की कर चुकीं तारीफ

ये ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जया बच्चन ने बहूरानी की खुलकर तारीफ की हो. इससे पहले भी ये ऐश्वर्या की जमकर तारीफ कर चुकी हैं. कॉफी विद करण शो में एक बार जया बच्चन ने कहा था- 'ये बहुत खूबसूरत है वो बहुत बड़ी स्टार हैं. लेकिन जब हम सब लोग साथ में होते हैं तो मैंने कभी भी उनके अपने आप को पुश करते हुए नहीं देखा. वो सबसे पीछे खड़ी रहती हैं और शांत रहती हैं. दूसरी खासियत है कि वो हम लोगों के परिवार में बहुत जल्दी घुलमिल गईं. ना केवल परिवार में बल्कि वो ये भी जानती हैं कि कौन अच्छे दोस्त हैं. वो एक मजबूत महिला हैं.' आपको बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी को इस साल 20 अप्रैल को 18 साल हो जाएंगे. हालांकि बीते कुछ वक्त से दोनों की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;