बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन, जिस पर लगा था पैसे लेकर अमिताभ बच्चन को मारने का आरोप, मिनटों में तबाह हुआ करियर
Advertisement
trendingNow12824488

बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन, जिस पर लगा था पैसे लेकर अमिताभ बच्चन को मारने का आरोप, मिनटों में तबाह हुआ करियर

बॉलीवुड के खूंखार विलेन के साथ ऐसा हादसा हुआ कि उसके बाद उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया. एक्टर ने कहा टॉप एक्टर को मारने की खबरों ने सब कुछ तबाह किया.

 

कौन है ये एक्टर?
कौन है ये एक्टर?

Guess This Actor: आज हम आपको बॉलीवुड के उस खूंखार विलेन के बारे में बताएंगे जिसके ऊपर लगे एक इल्जाम ने सब कुछ तबाह कर दिया था. ये एक्टर 43 साल पहले हुए हादसे का ऐसा शिकार हुआ कि लोग इसे कई साल तक गुनहगार मानते रहे. ये विलेन अब 65 साल का हो गया है.

एक सीन ने बर्बाद किया करियर

ये विलेन कोई और नहीं पुनीत इस्सर हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बड़ा खुलासा किया. एक्टर ने 'कुली' फिल्म के उस हादसे के बारे में बात की जिसने उन्हें खून के आंसू रुला दिए थे. पुनीत ने कहा कि 'कुली के सेट पर हुई घटना के बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया था. इसके बाद गुजारा करने के लिए आर्ट्स ट्रेनर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था.'

मिले हैं बिग बी मारने के पैसे?

एक्टर ने कहा कि किसी ने कहा कि 'मुझे बच्चन साहब को मारने के पैसे मिले है. किसी विपक्ष स्टार ने मुझे पैसे दिए हैं. लोग उस समय झूठीं बातें छाप रहे थे. किसी ने ये भी लिख दिया कि पुनीत का दावा है कि वो ट्रेन से तेज दौड़ सकते हैं. तो लोगों के मन में जो आया वो बोलते रहे.'

धमकी मिले फोन आए

एक्टर ने कहा कि 'इस हादसे के बाद उन्हें धमकी भरे फोन भी आए. लोग घर पर कॉल करके कहते कि तुम्हें छोड़ेंगे नहीं मार डालेंगे. मैंने जानबूझकर कुछ नहीं किया था. वो बस हो गया. सिर्फ एक हादसा था. जब उनसे पूछा गया कि क्या उस समय उन्हें अन्य प्रोजेक्ट्स से निकाला गया था. तो एक्टर ने कहा कि लोग मुझसे दूरी बनाने लगे. लोगों ने कहा कि इसने किसी को चोट पहुंचाई है जो हमारी फिल्म का स्टार बुरा मान सकता है.'

43 साल पुराना वो हादसा, डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मौत के मुंह पहुंच गए थे अमिताभ बच्चन,अब हुआ खुलासा

पुनीत ने कहा कि 'खबरें जंगल में आग की तरह फैलती हैं. बात को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया कि ये मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट है. ये ताकतवर है. ये सच में लोगों को चोट पहुंचा सकता है. इसे विलेन के रोल में नहीं, किसी दोस्त का रोल दे दो, इसी तरह की बातें होने लगी थीं.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;