अमिताभ बच्चन का लेट नाइट पोस्ट देख भड़का यूजर बोला-उमर हो गई है...बिग बी ने दिया शॉकिंग जवाब- मेरे मरण की..
Advertisement
trendingNow12794917

अमिताभ बच्चन का लेट नाइट पोस्ट देख भड़का यूजर बोला-उमर हो गई है...बिग बी ने दिया शॉकिंग जवाब- मेरे मरण की..

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया कि उसे देखते ही यूजर ने कमेंट कर दिया. ये कमेंट ऐसा था जिसे पढ़ने के बाद बिग बी भी खुद को रोक नहीं सके और ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Late Night Tweet: 82 साल के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों के अलावा जहां एक्टिव रहते हैं वो एक्स है. उनके पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और कई लोगों के लिए उनका पोस्ट कुछ ऐसा हो गया है कि वो बेसब्री से बच्चन साहब के पोस्ट का इंतजार करते हैं. सीनियर बच्चन के पोस्ट कई बार फिल्मों को लेकर होते हैं तो कई बार कुछ ऐसे शब्द लिखे होते हैं जिसकी पहेली फैंस एक्स पर सुलझाने में जुट जाते हैं. इनमें से ज्यादातर पोस्ट सुबह के तो कुछ पोस्ट लेट नाइट के होते हैं. लेकिन हाल ही में बिग बी ने रात में साढ़े 12 बजे एक ऐसा पोस्ट कर दिया जिसे लेकर यूजर ने ऐसा कमेंट कर दिया कि अमिताभ बच्चन ने भी करारा जवाब दिया.

एक्स पर ये किया था बिग बी ने पोस्ट

फैन के पोस्ट और बिग बी के जवाब वाला ये एक्स पोस्ट मिनटों में छा गया. दरअसल, बिग बी अक्सर लेट नाइट कुछ ना कुछ कई बार पोस्ट कर देते हैं. इसे लेकर उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता रहा है. ऐसे में बिग ने 9 जून को रात में करीबन 12:33 पर एक पोस्ट लिखा- 'T 5405- गैजेट्स टूटते हैं..लंबे समय तक चलते हैं.' 

यूजर ने की मरने की बात, बिग बी का जवाब

बिग बी के इस लेट नाइट पोस्ट पर एक यूजर इतना ज्यादा भड़क गया कि उसने तुरंत एक्स पर कमेंट लिखा. ये कमेंट था- 'समय से सो जाया करो. वरना लंबी उम्र भी नहीं टिकेगी.' यूजर के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन से भी रहा नहीं गया और उन्होंने इस पोस्ट का झट से जवाब देते हुए लिखा-  'मेरे मरण की बात करने के लिए धन्यवाद. ईश्वर की कृपा.'

fallback

वायरल हुआ पोस्ट

अमिताभ बच्चन और यूजर की इस बातचीत का पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. इसके बाद एक और यूजर ने लिखा- 'अंधेरी रातों में शहंशाह क्यों जग रहे हो,सो जाओ अब उमर हो गई है आपकी.' इसी पर कमेंट करते हुए बिग बी ने लिखा- 'एक दिन तुम्हारी भी उमर हो जाएगी, ईश्वर ने चाहा.' 

2 घंटा 19 मिनट की वो फिल्म, जिसमें सोनम रघुवंशी जैसे ही पति को मौत के घाट उतार देती है बीवी, क्लाइमेक्स तो सुन्न कर देगा दिमाग

इस फिल्म में आए थे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन रजनीकांत की फिल्म Vettaiyan में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2024 में आई थी. इसमें इन दोनों के अलावा फहाद फाजिल, राणा दग्गुबाती के अलावा कई और सितारे थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;