कभी 'मन्नत' और 'जलसा' के बाहर घंटों खड़ा रहता था ये टीवी एक्टर, फिर कैसे बना शाहरुख-अमिताभ का मेहमान?
Advertisement
trendingNow12799123

कभी 'मन्नत' और 'जलसा' के बाहर घंटों खड़ा रहता था ये टीवी एक्टर, फिर कैसे बना शाहरुख-अमिताभ का मेहमान?

जब भी कोई मुंबई आता-जाता है तो वह शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए उनके घरों के बाहर जरूर पहुंचते हैं. अब शाहरुख और बिग बी से जुड़ा ही एक दिलचस्प किस्सा एक और एक्टर ने शेयर किया है.

कभी 'मन्नत' और 'जलसा' के बाहर घंटों खड़ा रहता था ये टीवी एक्टर, फिर कैसे बना शाहरुख-अमिताभ का मेहमान?

एक्टर मिहिर आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' से जुड़ी यादें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि यह अनुभव उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था. शाहरुख से मिलना और उनके घर का आतिथ्य पाना उनके जीवन का खास पल रहा. दरअसल, मिहिर को सुपरस्टार शाहरुख खान के घर 'मन्नत' में लंच करने का मौका मिला था. उन्होंने बताया कि यह पल उनके लिए बहुत खास और भावुक करने वाला था.

हैरान कर देने वाला मोमेंट
मिहिर ने कहा कि साल 2017 में जब वह पहली बार अपनी मां के साथ मुंबई आए थे, तब वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के घरों के बाहर खड़े होकर सिर्फ उनकी एक झलक पाने की उम्मीद करते थे. लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि अब वह इन सुपरस्टार्स के घरों के अंदर मेहमान बनकर जा चुके हैं. यह उनके जीवन का 'फुल-सर्कल मोमेंट' था, जो उन्हें बहुत हैरान कर देने वाला लगा.

कॉलेज में एडमिशन लेने आए थे मिहिर
मिहिर आहूजा ने कहा, 'मुझे याद है कि मैं 2017 में अपनी मां के साथ कॉलेज एडमिशन के लिए मुंबई आया था. उस वक्त हम अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के घरों के बाहर खड़े थे, इस उम्मीद में कि शायद उनकी एक झलक मिल जाए, लेकिन अब मैं इन दोनों ही सुपरस्टार्स के घर के अंदर जा चुका हूं, और वहां खाना भी खाया है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.' 'मन्नत' के बारे में एक्टर ने कहा, 'मैंने वहां कोई रोबोट नहीं देखा, लेकिन हां, घर के अंदर की सारी सजावट बहुत ही सुंदर थी. ऐसा लगा जैसे कोई राजा वहां रहता हो, एकदम महल जैसा घर है.' उन्होंने कहा कि यह पूरा अनुभव उनके लिए सपने जैसा था. ऐसा जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. यह पल याद दिलाता है कि सपने सच भी होते हैं, कभी-कभी वैसे जैसे हमने कल्पना भी नहीं की होती.

इस सीरीज में दिखे मिहिर

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mihir Ahuja (@mihirahuja_)

दूसरी ओर वर्कफ्रंट की बात करें तो मिहिर आहूजा हाल ही में रिलीज हुई रोमांटिक सीरीज 'प्यार पैसा प्रॉफिट' में अभिजीत के किरदार में नजर आए. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इस सीरीज को यश और ममता पटनायक ने अपने प्रोडक्शन हाउस इंस्पायर फिल्म्स के तहत बनाया गया है. इसकी कहानी दुर्जोय दत्ता के मशहूर नॉवेल 'नाउ दैट यू आर रिच, लेट्स फॉल इन लव' पर आधारित है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;