कल सीखा और आज भूल गए अमिताभ बच्चन... आखिर क्या है वो चीज जो ‘महानायक’ को कर रही परेशान? लेकिन आपके लिए है आसान
Advertisement
trendingNow12860858

कल सीखा और आज भूल गए अमिताभ बच्चन... आखिर क्या है वो चीज जो ‘महानायक’ को कर रही परेशान? लेकिन आपके लिए है आसान

Amitabh Bachchan: हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्होंने एक दिन पहले कुछ नई चीज इस्तेमाल करनी सीखी थे, लेकिन अब ने भूल गए. आखिर क्या वो चीज?

कल सीखा और आज भूल गए अमिताभ बच्चन
कल सीखा और आज भूल गए अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Forgot To Use Instagram: दरअसल, बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मजेदार अंदाज में बताया कि उन्हें अब वो इसे चलाना भूल गए हैं. उन्होंने एक छोटा सा मजेदार वीडियो शेयर करते हुए बताया, 'मैं इंस्टाग्राम चलाना सीख रहा हूं, उम्मीद है कि ये ठीक से काम करेगा'. इस वीडियो में उनका अंदाज काफी फनी लग रहा था. 

बिग भी का ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अमिताभ बच्चन ने इस एस्पीरियंस के बारे में अपने ब्लॉग में भी लिखा. उन्होंने कहा, 'कल मैंने कुछ सीखने की बात की थी और आज वाकई कुछ नया सीखा'. इसके बाद उन्होंने मजाक करते हुए लिखा, 'लेकिन दिक्कत ये है कि अब भूल गया कि ये कैसे करना है... चलो, कल फिर कोशिश करेंगे'. उनका ये अंदाज दिखाता है कि वे ह सीखने को लेकर कितने एक्साइटेड रहते हैं. 

इंस्टाग्राम चलाना सीख रहे अमितभा बच्चन 

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे इंस्टाग्राम, ब्लॉग और ‘एक्स’ (ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने चाहने वालों से जुड़ते हैं. वे अपने फैंस को ‘परिवार’ कहकर बुलाते हैं और उनके साथ अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन का मानना है कि सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ाव बनाए रखना आज के समय में बेहद जरूरी है. अमिताभ बच्चन का मानना है कि हर दिन हमें कुछ नया सिखाता है. 

कपूर खानदान की सबसे बदनसीब बहू, प्यार और पति के लिए छोड़ा बना बनाया करियर, बच्चे होने के बाद सिर्फ 35 की उम्र में छोड़ दी दुनिया

हर दिन कुछ न कुछ सीखते हैं बिग बी 

उनका कहना है कि समय भले ही सीमित हो, लेकिन सीखने का अनुभव अनमोल होता है. अगर हम रोज कुछ नया सीखें तो जीवन में एक अलग ही संतुष्टि मिलती है. यही सोच उन्हें आज भी आगे बढ़ने की ताकत देती हैं. साथ ही उनके ट्वीट करना का अंदाज भी काफी अलग है.  वे अपने हर ट्वीट से पहले एक नंबर लिखते हैं, जिसका कुछ खास मतलब होता है. हालांकि, कई बार इसको लेकर उनको काफी ट्रोल भी किया जाता है. 

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट 

जैसे भारत और पाकिस्तान टेंशन के बीच उन्होंने कई ट्वीट किए थे, लेकिन उनके सभी ट्वीट्स में केवल वो नबंर ही पड़े थे, जिसको लेकर यूजर्स ने उनको काफी ट्रोल किया था. हालांकि, दोनों देशों के बीच टेंशन रुकने के बाद उन्होंने पहलगाम में हुए हमले और युद्ध को लेकर अपना रिएक्शन दिया था. वहीं, अगर काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने अपने मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. ये शो ब्रिटिश गेम शो ‘हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलेनियर’ का हिंदी वर्जन है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;