Amitabh Bachchan Scolds Paparazzi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें वह फोटोग्राफर पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें बंगले से बाहर निकालते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Amitabh Bachchan Scolds Paparazzi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ शो को लेकर भी चर्चा में बने रहते है. अमिताभ बच्चन काफी शांत स्वभाव के हैं. वह सभी से बहुत प्यार से बात करते हैं और सभी के साथ सम्मान के साथ पेश आते हैं. फिर चाहे वो फैंस हो या फिर पैपराजी. हाल ही में अमिताभ बच्चन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने शांत स्वभाव से बिल्कुल अलग दिख रहे हैं.
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
इस वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन अपने मुंबई वाले बंगले के बाहर सफेद कुर्ता-पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने कंधे पर शॉल डाले हुए बंगले से बाहर निकलते देखा जा रहा है. जैसे ही उन्होंने फोटोग्राफर का कैमरा अपनी तरफ मुड़ा देखा तो उनका शांत स्वभाव एक दम से बदल गया. फोटोग्राफर को वीडियो रिकॉर्ड करने पर अमिताभ बच्चन गुस्सा हो गए.
'ऐ वीडियो मत निकालो, बंद करो'
वीडियो में अमिताभ बच्चन बोल रहे हैं कि 'ऐ वीडियो मत निकालो, बंद करो'. इसी के साथ बिग बी वीडियो में काफी गुस्से में दिख रहे हैं. उनके इस अंदाज ने फैंस के साथ-साथ पैपराजी को भी हैरान कर दिया है. हालांकि ये वीडियो कब का है उसकी जानकारी नहीं है. लेकिन इस वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. इस वीडियो को देखने के बाद अमिताभ बच्चन के फैंस और फोटोग्राफर के साथ सोशल मीडिया यूजर्स का भी ध्यान खींच लिया है.
वीडियो ने हर किसी का खींचा ध्यान
बता दें कि अमिताभ बच्चन हमेशा फोटोग्राफर और फैंस से काफी प्यार और शांति से बात करते हैं. वह अक्सर हाथ जोड़कर या फिर विनम्रता से सिर हिलाकर सभी का अभिवादन करते हैं. वहीं एक्टर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई थी, जिसकी हर किसी ने काफी तारीफ की थी.