अमिताभ बच्चन से शादी के लिए जया के सामने थी ऐसी शर्त, फिर लंदन ट्रिप से पहले...
Advertisement
trendingNow12784577

अमिताभ बच्चन से शादी के लिए जया के सामने थी ऐसी शर्त, फिर लंदन ट्रिप से पहले...

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Wedding Anniversary: बॉलीवुड के सबसे खूबसूरती कपल्स में से जया और अमिताभ की शादी को 52 साल हो चुके हैं. इस सफर में दोनों ने कई उतार-चढ़ाव साथ झेले. वहीं, इनकी लव स्टोरी में बेहद खूबसूरत और फिल्मी लगती है.

अमिताभ बच्चन से शादी के लिए जया के सामने थी ऐसी शर्त, फिर लंदन ट्रिप से पहले...

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Wedding Anniversary: शादी को जितना पवित्र बंधन माना जाता है, उतनी समझदारी और भरोसा भी चाहिए होता है इस रिश्ते को निभाने के लिए. जहां आज के समय में जितनी तेजी से युवाओं का विश्वास शादी से उठता जा रहा है, वहीं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का रिश्ता ऐसे लोगों के लिए एक मिसाल है. इनकी शादी कं बंधन को 52 साल हो चुके हैं. 3 जून, 1973 को अमिताभ और जया ने एक दूसरे से शादी की थी और आज तक वह प्यार, विश्वास और थोड़-बहुत त्याग के साथ अपने इस रिश्ते को निभाते आ रहे हैं. हालांकि, इस सफर में इन दोनों ने भी काफी उतार-चढ़ाव देखें होंगे, लेकिन कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. वैसे एक बात है जो कम ही लोग जानते होंगे, और वो ये है कि अमिताभ ने शादी से पहले जया के सामने एक शर्त रखी थी. अब वो शर्त क्या थी चलिए जानते हैं. 

अमिताभ को देखते ही दिल दे बैठी थीं जया
इस शर्त के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि दोनों की लव स्टोरी कहां से शुरू हुई. आपको बता दें कि जया ने पहली ही नजर में अमिताभ पर दिल हार बैठी थीं. डीएनए संग बातचीत में एका बर जया ने कहा था, 'फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर उनसे मिली थी. मैं उनसे बहुत प्रभावित थी. वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे थे. मुझे ऐसा लगता था कि वो बहुत अलग हैं. मैंने जब यह बात बाकी लोगों से शेयर की तो उन्होंने मेरा मजाक बनाया. हालांकि, मैंने कहा कि वो जरूर एक दिन कुछ बड़ा करेंगे. मुझे कुछ ही वक्त में उनसे प्यार हो गया था.'

'जंजीर' के दौरान बढ़ीं नजदीकियां
इसके बाद जया ने अमिताभ के साथ फिल्म 'जंजीर' में काम किया. यहीं दोनों का रिश्ता निखरने लगा. अब वक्त था इस दोस्ती के प्यार में बदलने का, जो जल्दी ही हो गया. बस फिर तो दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया, लेकिन इससे पहले कि दोनों शादी के मंडप पर पहुंचते, अमिताभ ने जया के सामने एक शर्त रख दी. इस बात का खुलासा एक बार खुद जया ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में किया था. 

अमिताभ ने रखी थी ये शर्त
उन्होंने बताया था कि अमिताभ नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी लगातार काम करती रहे. जया ने बताया, 'पहले हमने अक्टूबर में शादी करने का फैसला लिया था, क्योंकि उस समय तक मेरा काफी सारा काम भी खत्म हो जाता. इसके बाद उन्होंने कहा, मुझे ऐसी पत्नी चाहिए जो 9-5 तक ही काम करे. वह काम कर सकती है, लेकिन हर दिन नहीं.' हालांकि, जया को अमिताभ की शर्त से कोई परेशानी नहीं थी. ऐसे में वह उनकी बात मानने के लिए राजी हो गईं. हालांकि, शादी तो फिल्म 'जंजीर' हिट होने के बाद हुई.

लंदन जाने के लिए कर ली जल्दी शादी
जया ने ही बताया था, 'फिल्म 'जंजीर' की सफलता के बाद पूरी टीम ने लंदन जाने का प्लान बनाया, लेकिन अमिताभ के पेरेंट्स उन्हें इजाजत नहीं दी. उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, 'हम ट्रिप पर नहीं जा सकते. क्योंकि मेरे पेरेंट्स हमें ऐसे साथ नहीं जाने देंगे. अगर हमें जाना है तो हमें शादी कर होगी.' इस मैंने कहा कि हम अक्टूबर में तो शादी का प्लान कर ही रहे हैं तो अब हम जून में कर लेते हैं.' इसके बाद अमिताभ ने जया के पेरेंट्स से बात की और उन्हें शादी कर लिया तैयार कर लिया. इसके बाद परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने 1973 में 3 जून को शादी कर ली.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
भावना साहनी

ज़ी न्यूज में चीफ सब एडिटर. वर्तमान में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव. इंडिया टीवी, न्यूज़बाइट्स और ज़ी हिन्दुस्तान में इंटरनेशनल, डिफेंस और...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;