AI Mahabharata Adaptation: इन दिनों नितेश तिवारी की 'रामायण' काफी सुर्खियों में छाई हुई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो 'महाभारत' का है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसमें जो-जो किरदार नजर आ रहे हैं, उनमें सभी हॉलीवुड सुपरस्टार्स नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Hollywood Stars Mahabharata Characters: इन दिनों नितेश तिवारी की 'रामायण' काफी सुर्खियों में छाई हुई है, जिसके लिए फैंस को अलग साल 2026 दीवाली तक इंतजार करना होगा. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में, साई पल्लवी माता सीता के किरदार में और कन्नड़ सुपरस्टार रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर 'महाभारत' का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
जी हां, लेकिन ये एक AI जनरेट वीडियो है, जिसने आते ही इंटरनेट पर खलबली मचा दी. दरअसल, इस वीडियो में 'महाभारत' के जो भी किरदार नजर आ रहे हैं, उनमें सभी हॉलीवुड सुपरस्टार्स को फिट किया गया है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से फैल रहा है और इसको काफी पसंद भी किया जा रहा है. AI टेक्नोलॉजी से बनाए गए इस वीडियो ने सभी को चौंका दिया, जो 'महाभारत' की एक ग्रैंड हॉलीवुड स्टाइल झलक पेश करता है.
‘अर्जुन’ के किरदार में नजर आए ‘थॉर’
इस वीडियो में ‘थॉर’ फेम क्रिस हेम्सवर्थ अर्जुन के रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि क्रिस इवांस भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका में नजर आ रहे हैं. दोनों को युद्ध के मैदान में देखा जा सकता है. जहां वे शस्त्रों और भारी कवच में नजर आ रहे हैं. ये वीडियो एकदम फिल्मी अंदाज में दिखाया गया है, जिसमें हर किरदार को बेहतरीन लुक और ग्रैंड बैकग्राउंड में दिया गया है, जिससे ये और भी असली जैसा लग रहा है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
बाकी किरदारों में नजर आ रहे ये स्टार्स
इस जबरदस्त वीडियो में बाकी कलाकारों की बात करें तो, सिलियन मर्फी शकुनि के रोल में हैं, ‘द रॉक’ ड्वेन जॉनसन भीम बने हैं और जॉर्ज क्लूनी युधिष्ठिर का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा टिमोथी चालमेट नकुल, जैकब एलॉर्डी सहदेव, हेनरी कैविल बलराम, टॉम हार्डी दुर्योधन, लियाम नीसन भीष्म और गैरी ओल्डमैन द्रोणाचार्य के रोल में दिखाए गए हैं. वहीं, अगर महिलाओं के किरदार की बात करें तो वो भी काफी हैरन कर देने वाले हैं.
एंजलिना जॉली को बना दिया ‘द्रौपदी’
गैल गैडोट को सुभद्रा के किरदार में, एंजेलीना जोली को द्रौपदी और मेरिल स्ट्रीप को कुंती के किरदार में दिखाया गया है. वीडियो में इन सभी को ट्रेडिशनल लुक और शास्त्रीय लुक में दिखाया गया है, जो भारतीय संस्कृति और हॉलीवुड का बेहतरीन मेल पेश करता है. वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, 'क्या हो अगर इस महान महाकाव्य को आज के हॉलीवुड कलाकारों से सजाया जाए? ये है महाभारत जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा. बनाया गया है Frameo AI से'.
फैंस का मिल रहा जबरदस्त रिएक्शन
इतना ही नहीं, इस वीडियो पर फैंस काभी जबरदस्क रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कई लोगों ने कहा कि अगर कभी हॉलीवुड में 'महाभारत' बने तो इसका निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन को करना चाहिए. वहीं, कुछ लोगों को कहना है कि बना ही देना चाहिए. ये वायरल वीडियो ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में एक AI जनरेटेड रामायण वीडियो भी खूब चर्चा में था. अब फैंस को नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का बेसब्री से इंतजार है, दो दो पार्ट में रिलीज की जाएगी.