मोस्ट अवेटेड मूवी Avengers Doomsday के सेट से सामने आई नई तस्वीरों के सामने आने से फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस तस्वीर में एवेंजर्स के साथ फैंटास्टिक फोर को देख यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उन्हें प्लॉट का अंदाजा लग गया है.
Trending Photos
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस को 'एवेंजर्स' फ्रेंचाइज की अगली फिल्म 'एवेंजर्स: डूम्सडे' का बेसब्री से इंतजार है. एवेंजर्स की भी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. इसकी सफलता ही है, जिसकी जह से इस फ्रेंचाइजी की अब तक चार मूवीज आ चुकी हैं. वहीं, मेकर्स को फिल्म से बहुत उम्मीद है. 'डूम्सडे' जहां 2026 में आएगी, वहीं उससे पहले 25 जुलाई 2025 को 'फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' भी आ रही है. इस बीच 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के सेट से कुछ नई तस्वीर सामने आई हैं, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि फिल्म का प्लॉट लीक हो गया है.
'एवेंजर्स: डूम्सडे' के सेट से जो नई तस्वीरें आई हैं, वह सोशल मीडिया पर ना सिर्फ वायरल हो रही हैं, बल्कि फैंस इससे अलग-अलग थ्योरी निकाल रहे हैं. दरअसल, तस्वीर में फैंटास्टिक फोर के द थिंग, थंडरबोल्ट्स के यूएस एजेंट और द फाल्कन को एक ही फ्रेम में देखा जा रहा है. ये सभी फुल कॉस्ट्यूम में हैं. इन्हें कंट्रोल रूम के अंदर खड़े देखा जा रहा है.
Danny Ramirez, Ebon Moss-Bachrach and Wyatt Russell behind the scenes of 'AVENGERS: DOOMSDAY'.
https://t.co/Enm4ekuO6V pic.twitter.com/gfGdzkQMk5
— MCU News and Rumors (@mcunewsrumors) July 8, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल इन चार सुपरहीरोज को देखा कयास लगाया जा रहा है कि ये किसी अंतरिक्ष यान का कॉकपिट हो सकता है. द थिंग का किरदार निभाने वाले एबन मॉस-बचराच ने अपना सूट पहना हुआ है, जिसे बाद में असली सुपरहीरो में बदल दिया जाता है, और एजेंट का किरदार निभाने वाले वायट रसेल ने भी अपना सूट पहना रखा है. उन्हें 'थंडरबोल्ट्स' के पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाए गए फैंटास्टिक फोर के जहाज के कंट्रोल पैनल की जांच करते हुए देखा जा रहा है.