Harshvardhan Rane Advises to Babil Khan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बॉलीवुड को फेक इंडस्ट्री बता रहे थे. हालांकि, बाद में उसे डिलीट कर दिया गया. अब इस वीडियो पर एक्टर हर्षवर्धन राणे ने बाबिल के लिए एक नोट शेयर किया है.
Trending Photos
Babil Khan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का हाल ही में एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसमें वह रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं और बॉलीवुड को फेक इंडस्ट्री बता रहे हैं. उनके इस वीडियो ने हर किसी को चिंतित कर दिया था. उन्होंने बॉलीवुड को ‘खराब’ है बताया और शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कई अभिनेताओं का नाम लिया था. हालांकि बाद में वीडियो को डिलीट कर दिया गया.
हर्षवर्धन राणे ने बाबिल खान से किया अनुरोध
अब एक्टर हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने बाबिल खान से ‘शराब और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहने’ का अनुरोध किया था. बाबिल ने स्टोरी पर मैसेज लिखते हुए पोस्ट में कहा कि प्रिय बाबिल खान, आपको एक्टिंग में ईश्वरीय स्तर की आनुवंशिकता का आशीर्वाद मिला है, हमें आपकी विरासत को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है! कृपया बस अपना अच्छा प्रदर्शन दें और उसके बाद 'इवेंट और आफ्टर पार्टी से दूर रहें', ताकि परेशानियों से बचा जा सके.
'शराब से रहें दूर'
एक्टर हर्षवर्धन राणे ने आगे कहा कि मैं किसी फिल्मी परिवार से नहीं हूँ. मैंने सीखा है कि अगर आप लोगों को अनुमति नहीं देंगे तो वे आपके साथ बुरा व्यवहार नहीं करेंगे. आपको अपनी बात पर अड़े रहना चाहिए. साथ ही कृपया 'शराब और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहें, क्योंकि मजबूती से खड़े होने के लिए आपको ताकत की जरूरत होगी. कृपया अपना ख्याल रखें.
बाबिल खान के इमोशनल वीडियो की फैमिली ने बताई सच्चाई, बताया क्यों लिया स्टारकिड्स का नाम
डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एक्टर ने न केवल इस वीडियो को बल्कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी डिलीट कर दिया. उनके परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसके एक हिस्से में लिखा था, बाबिल अपने कुछ साथियों को ईमानदारी से स्वीकार कर रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे भारतीय सिनेमा के विकसित परिदृश्य में सार्थक योगदान दे रहे हैं. अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का उन्होंने उल्लेख किया.
बता दें कि बाबिल इरफान और सुतापा सिकदर के बेटे हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कला (2022) से अपने अभिनय की शुरुआत की. उन्हें आखिरी बार लॉगआउट में देखा गया था, जो स्ट्रीमिंग सर्विस ZEE5 पर रिलीज हुई थी.