‘भाव तक नहीं दिया...’, पहली से दूसरी मुलाकात में इतने बदल गए अमिताभ बच्चन, ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सक्सेना ने खोली पोल-पट्टी
Advertisement
trendingNow12790957

‘भाव तक नहीं दिया...’, पहली से दूसरी मुलाकात में इतने बदल गए अमिताभ बच्चन, ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सक्सेना ने खोली पोल-पट्टी

Saanand Verma: ‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर सानंद वर्मा ने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पहली मुलाकात बेहद खास और इमोशनल थी, लेकिन दूसरी बार जब उनकी मुलाकात बच्चन साहब से हुई थी तब उनका बिहेवियर पूरी तरह से बदल चुका था. उन्होंने बताया कि...

‘भाव तक नहीं दिया...’, पहली से दूसरी मुलाकात में इतने बदल गए अमिताभ बच्चन, ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सक्सेना ने खोली पोल-पट्टी

Saanand Verma On Amitabh Bachchan: टीवी के सबसे फेमस शो 'भाबी जी घर पर हैं' से घर-घर में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले एक्टर सानंद वर्मा ने इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है, लेकिन एक ही एक्टर हैं जिनसे मिलकर वो वाकई स्टार्स्ट्रक हो गए थे और वो हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन. सानंद ने बताया कि पहली बार जब वो अमिताभ बच्चन से मिले थे, तब उन्हें लगा जैसे वो उनके बेटे अभिषेक बच्चन हों. 

ये मुलाकात 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक प्रोमो शूट के दौरान हुई थी. सानंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब पहली बार उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया, तो उन्होंने उन्हें बेटे जैसा सम्मान और अपनापन दिया. दोनों के बीच करीब तीन घंटे बातचीत भी हुई. उस वक्त उन्हें लगा कि बच्चन साहब कितने सिंपल और बड़े दिल वाले इंसान हैं. उनका कहना है कि उस दिन उन्हें बहुत खास महसूस हुआ और वो पल उनके करियर का यादगार हिस्सा बन गया.

दूसरी मुलाकात में हुआ कुछ ऐसा 

लेकिन जब दूसरी बार उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई, तब माहौल कुछ अलग था. ये एक ऐड शूट का मौका था. सानंद ने बताया कि इस बार बच्चन साहब ने न ही बात की और न ही कोई खास भाव दिखाया. शूट खत्म होने के बाद सानंद ने बच्चन साबह से कहा, 'आपके साथ दो बार काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है'. लेकिन बच्चन साहब ने उनकी ओर देखा तक नहीं. सानंद ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन उस वक्त एक पेंटिंग की ओर देख रहे थे. 

4 मिनट का वो रोमांटिक गाना, जिसे मधुबाला की अदाओं ने बना दिया सुपरहिट, 67 साल बाद भी लाखों लोगों का है फेवरेट

दिल ने नहीं लगाई बच्चन साहब की बात 

सानंद ने आगे बताया, 'बच्चन साहब बस इतना बोले, 'भगवान करे आपको तीसरी बार भी मौका मिले'. इस बात से सानंद थोड़े हैरान जरूर हुए लेकिन उन्होंने इसे दिल से नहीं लगाया. उनका कहना है कि वे आज भी अमिताभ बच्चन का दिल से सम्मान करते हैं, क्योंकि उनके जैसा कलाकार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में और कोई नहीं है. सानंद का ये भी कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई किसी का दोस्त नहीं होता. यहां सब अपने-अपने काम में बिजी रहते हैं. 

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट 

बता दें, अमिताभ बच्चन अब अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में लगे हैं. वे जल्द ही फिल्म 'कल्कि 2' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें प्रभास और कमल हासन एक बार फिर साछ नजर आने वाले हैं. हालांकि, फिल्म में इस बार दीपिका पादुकोण नजर आएंगी या नहीं इसको लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं. इसके अलावा बिग बी 'द इंटरन' के इंडियन रीमेक में भी नजर आएंगे. साथ ही 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' में भी उनका अहम रोल रहेगा. फैंस उनकी फिल्मों के लिए बेहद उत्साहित हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;