Amitabh Bachchan: हाल ही में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इसी बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपना दुख जाहिर करते हुए नया पोस्ट शेयर किया है, जिसकी टाइमिंग ने हर किसी को चौंका दिया.
Trending Photos
Amitabh Bachchan On Air India Plane Crash: हाल ही में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन अब 82 साल के हो चुके हैं, लेकिन एक्टिवनेस से हर किसी को हैरान कर रखा है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर छोटे-बड़े मुद्दे पर अपनी राय अपने अंदाज में रखते हैं. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर की थी. लेकिन उससे पहले 22 दिनों तक उन्होंने सिर्फ ब्लैंक ट्वीट और ब्लॉग शेयर किए.
उन ब्लैंक ट्वीट्स को लेकर उनको ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने पहलगाम और भारत-पाक टेंशन से मिलती-जुलती एक कविता लिखी है. उसके बाद से फिर वो नॉर्मल दिनों की तरह ट्वीट करने लगे थे. हाल ही में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर भी अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए पारदर्शी जांच की मांग की. इस भयानक दुर्घटना में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.
T 5411 - घोर अंधेरा
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 14, 2025
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया एक और पोस्ट
बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए अपने दुख को शेयर किया. उन्होंने लिखा कि ये हादसा न सिर्फ भारत बल्कि उन सभी देशों के लिए दुखद है, जिन्होंने अपने नागरिक खोए हैं. उनके शब्दों से साफ झलकता है कि वे इस हादसे से काफी दुखी हैं. अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक और नया ट्वीट करते हुए लिखा, 'घोर अंधेरा…'. फैंस उनके इस पोस्ट को एयर इंडिया हादसे से जोड़कर देख रहे हैं. कुछ फैंस ने उनकी पोस्टिंग टाइमिंग को भी बात कर रहे हैं.
कृति सेनन का वो 4 मिनट का गाना, जिससे ऑब्सेस्ड हैं वरुण धवन, पोस्ट कर लिखा- ‘इस गाने का दीवाना...’
ब्लॉग में जाहिर किया दुख
किसी ने पूछा कि वो इतनी रात तक क्यों जागते हैं, तो किसी ने हैरानी जताई कि वो इतनी जल्दी कैसे उठ जाते हैं. इसके अलावा बिग बी ने अपना एक ब्लॉग भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'जीवन में एक चीज निश्चित है, कि जीवन अनिश्चित है'. इसके साथ ही उन्होंने साथ में अपना साइन भी किया है, जो अपने हर ब्लॉग के नीचे करते हैं. उनके इन पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस प्लेन क्रैश घटना से उनको कितना दुख पहुंचा है, जो वो सभी के बांट रहे हैं.
ब्लॉग में लिखी इमोशनल बाल
इस हादसे के बारे में अपने ब्लॉग में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'इस प्लेन क्रैश की खबर से मैं अंदर से टूट गया हूं. जिन लोगों ने अपने परिवारजनों को खोया है, उनके लिए मेरी गहरी संवेदनाएं हैं'. उन्होंने आगे लिखा कि इस हादसे ने दुनिया भर के कई परिवारों को दुख पहुंचाया है और ऐसे समय में सबको एकजुट होकर दुख साझा करना चाहिए. बिग बी की ये बात लोगों के दिलों को छू गई, क्योंकि इसमें संवेदनाओं की सच्चाई साफ महसूस होती है.