Elvish Yadav Wedding: मशहूर यूट्यूबर और रियलिटी शो 'बिंग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव को तो आप अच्छे से जानते होंगे. इन दिनों एल्विश यादव का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी शादी और वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं.
Trending Photos
Elvish Yadav Wedding: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में कलर्स टीवी के कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में एल्विश यादव नजर आ रहे हैं. 27 जुलाई को लाफ्टर शेफ 2 का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें दर्शकों को अपने विनर की जोड़ी मिल जाएगी. ऐसे रुमर्स हैं कि एल्विश यादव और करण कुंद्रा के हाथ इस सीजन की ट्रॉफी लगी है. इसी बीच लाफ्टर शेफ 2 के हाल ही के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख दर्शकों के होश ही उड़ गए.
भारती सिंह ने उठाया एल्विश की शादी से पर्दा
हाल ही में लाफ्टर शेफ 2 के एपिसोड में भारती सिंह ने एल्विश यादव की शादी से पर्दा उठाया है, जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश हो गए. लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि कृष्णा अभिषेक एल्विश यादव से कहते हैं कि शो खत्म होने के बाद वो क्या करेंगे. क्या वो घर जाकर भी खाना बनाएंगे. इसका जवाब देते हुए एल्विश ने कृष्णा को कहा कि वो अभी खाना बनाते हैं और उसे अकेले ही खाते हैं. तभी कृष्णा एल्विश की टांग खींचने लगे और बोले कि कोई ले आओ खाना बनाने वाली मम्मी को भी चाहिए अब. कुछ तो करना चाहिए.
25 दिसंबर को होगी एल्विश की शादी?
इसी बीच एल्विश ने खुलासा किया कि कर तो ली इस साल शादी है. ये सुनने के बाद हर कोई शॉक रह जाते हैं. इसके बाद भारती सिंह ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर 2025 को एल्विश यादव की शादी है. एल्विश उदयपुर ने शादी करेंगे. बस फिर क्या था इसके बाद से एल्विश यादव के फैंस सोशल मीडिया पर उनसे सच बताने की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि ये मजाक है या सच इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. क्योंकि एल्विश यादव ने शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
बता दें कि एल्विश यादव की शादी की खबरें इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह शादी सच में हो रही है या नहीं. फैंस को अभी इंतजार करना होगा और देखना होगा कि एल्विश यादव की शादी की खबरें सच साबित होती हैं या नहीं.